नई दिल्लीः कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. सामने आया है कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है.
महाराष्ट्र में कोरोना की हालत लगातार बेकाबू होती जा रही है. तेंदुलकर हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी का दारोमदार संभाल रहे थे, जिसमें भारत ने श्रीलंका को फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम किया था. यह सभी मैच रायपुर में हुए थे.रायपुर में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी संक्रमण का खतरा हो सकता है.
उन्होंने बताया कि उनके घर में बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं खुद की लगातार टेस्टिंग कर रहा था और सभी जरूरी सावधानी बरत रहा था ताकि मैं कोरोना मुझसे दूर रहे.हालांकि मैं आज हल्के लक्षण होने के बाद पॉजिटिव पाया गया हूं.घर के बाकी सभी लोग कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
यह भी पढ़िएः Corona फिर हो रहा है विकराल, दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक जानिए कितनी बिगड़ी स्थिति
घर में हुए क्वारंटाइन
मैं खुद को घर में क्वारंटाइन कर रहा हूं और डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी प्रोटोकॉल को भी फॉलो कर रहा हूं.मैं सभी हेल्थ वर्करों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं.सभी अपना ध्यान रखें.
Sachin Tendulkar tests positive for COVID19 pic.twitter.com/4Lu7KVQW5e
— ANI (@ANI) March 27, 2021
अभिनेता परेश रावल, मिलिंद सोमण भी हुए संक्रमित
इससे पहले अभिनेता परेश रावल भी कोरोना से संक्रमित हुए थे. दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. रावल (65) ने नौ मार्च को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी. उन्होंने ट्विटर के जरिये खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की.
अभिनेता ने ट्वीट किया, दुर्भाग्यवश, मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं. बीते दस दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं.' इससे पहले मिलिंद सोमण ने ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.