संजय राउत करने वाले हैं बड़ा खुलासा, कहा- शिवसेना अभी मजबूत है

टूटते कुनबे के बीच शिवसेना ने पार्टी की मजबूती का दावा किया है. संजय राउत बोले- क्यों गए विधायक, इसका खुलासा जल्द होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 23, 2022, 11:34 AM IST
  • संजय राउत ने किया पार्टी की मजबूती का दावा
  • विधायक क्यों गए, इसका खुलासा जल्द- शिवसेना
संजय राउत करने वाले हैं बड़ा खुलासा, कहा- शिवसेना अभी मजबूत है

नई दिल्ली: शिवसेना में बगावत की आग तेजी से फैल रही है. बागी विधायकों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. 8 और विधायक गुवाहाटी पहुंचे. एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके खेमे को 46 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. अगली रणनीति पर जल्द फैसला होगा.

शिवसेना अभी मजबूत है- संजय राउत

टूटते कुनबे के बीच शिवसेना ने पार्टी की मजबूती का दावा किया. संजय राउत बोले- क्यों गए विधायक, इसका खुलासा जल्द होगा. उन्होंने ये स्वीकार किया है कि कुछ MLA छोड़कर गए हैं. विधायक क्यों गए, इसका खुलासा जल्द होगा. उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट में सबका टेस्ट होगा.

संजय राउत ने क्या-क्या कहा? जानिए

शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि 'कुछ एमएलए रहे हैं, वे सोच रहे हैं कि वे शेर हैं लेकिन हम कल शेर देखते हैं, अगर कुछ एमएलए जाते हैं तो यह साबित नहीं होता है कि सरकार नष्ट हो गई है.'

उन्होंने आगे कहा कि '17-18 एमएलए को बीजेपी पार्टी ने हिरासत में लिया है, बीजेपी राज्यों में इस एमएलए को हिरासत में लिया गया है. सीएम आज कोई बैठक नहीं करेंगे, कुछ विधायक सरकारी काम से वर्षा जा रहे हैं, नितिन देशमुख प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.'

संजय राउत से उद्धव ने क्या कहा?

संजय राउत ने कहा कि 'मैं किसी घोटाले पर बात नहीं करूंगा, मैं सिर्फ अपनी पार्टी पर बात करता हूं, कुछ विधायक जाते हैं और पार्टी खत्म हो जाती है, नहीं हुआ. CM ने कल ही कहा था मुझसे मिलो और अपनी बात कहो. कल हमने देखा कि जब उद्धव ठाकरे मातोश्री जाते हैं और हम शिवसैनिकों को देखते हैं. तो वो असली शिवसैनिक हैं. हमारे साथ 20 विधायक हैं.'

हम उद्धव ठाकरे के तहत बालासाहेब ठाकरे के काम के साथ हैं, मैं बालासाहेब ठाकरे का समर्थन करता हूं और मैं बालासाहेब ठाकरे का अनुसरण करता हूं. इस प्रकार के बयान से आपको यह साबित नहीं होगा कि आप बालासाहेब (एकनाथ शिंदे) के असली अनुयायी हैं, उन्हें ईडी का डर है.'

इसे भी पढ़ें- Maharashtra Live Update: हर पल बढ़ रही है एकनाथ शिंदे की ताकत, सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है बीजेपी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़