वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि पत्रकारिता जगत में अपने योगदान के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 7, 2021, 11:28 AM IST
  • पीएम मोदी ने निधन पर जताया शोक
  • पत्रकारिता जगत को हुई बड़ी क्षति
वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

नई दिल्लीः वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. शेष नारायण कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थे. इलाज के दौरान प्लाज़्मा समेत कई विधियों से उनकी जीवन रक्षा की कोशिश की गई लेकिन सब बेकार साबित हुआ.उनका नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. कोरोना से पीड़ित शेष नारायण सिंह को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था. 

नारायण मूलत: सुल्तानपुर के रहने वाले थे. उनका निधन हिंदी पत्रकारिता के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि पत्रकारिता जगत में अपने योगदान के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे.
मोदी ने ट्वीट कर कहा,

‘‘वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है. पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’’
शेष नारायण सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था.

यह भी पढ़िएः Corona in India: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एक बार फिर सामने आए 4 लाख से ज्यादा नए मामले

सपा नेता अखिलेश सिंह यादव ने भी जताया दुख

शेष नारायण सिंह जी के निधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया वरिष्ठ पत्रकार श्री शेष नारायण सिंह जी का निधन, अत्यंत दुखद! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे. भावभीनी श्रद्धांजलि! 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़