Operation All Out: शोपियां में जैश कमांडर सज्जाद अफगानी का खात्मा, आतंकियों में खलबली

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन आल ऑउट जारी है. शोपियां में जैश कमांडर और आतंकी सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया गया है. 24 घंटे में दो आतंकी मौत के घाट उतारे गए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 15, 2021, 03:09 PM IST
  • J&K में 24 घंटे में दो आतंकी ढेर
  • जैश कमांडर अफगानी मारा गया
Operation All Out: शोपियां में जैश कमांडर सज्जाद अफगानी का खात्मा, आतंकियों में खलबली

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर और खूंखार आतंकी सज्जाद अफगानी को मौत की नींद सुला दी है. रविवार को सुरक्षाबलों ने अफगानी को घेर लिया था और मुठभेड़ लगातार जारी थी.

मारा गया जैश का टॉप कमांडर

सुरक्षाबलों ने जैश का टॉप कमांडर विलायत उर्फ सज्जाद अफगानी जो मसूद अजहर का खासमखास बताया जा रहा था, उसे घेरकर जहन्नुम पहुंचा दिया है. शोपियां में जैश आतंकी सज्जाद अफगानी मारा गया.

भागा-भागा फिर रहा था अफगानी

रविवार को जैश टॉप कमांडर विलायत उर्फ सज्जाद अफगानी अपनी मौत को देखकर भागा-भागा फिर रहा था. 14 मार्च की सुबह सुरक्षाबलों ने इसके एक साथी को तो जहन्नुम पहुंचा दिया था, उसके बाद अफगानी का खात्मा हो गया.

मसूद अजहर की बारूदी साजिश 'खल्लास'

बताया जा रहा है शोपियां के रावलपोरा इलाके में शनिवार को आतंकियों का एक दल देखा गया था. CRPF जवानों के एक गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे आतंकियों ने भागने की कोशिश की और जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. एनकाउंटर में शनिवार को एक आतंकी मारा गया, जबकि उस वक्त अफगानी भाग निकला था. मारे गए आतंकवादी के पास से घातक हथियार बरामद हुए.

पुलवामा हमले को अंजाम देने के बाद से जैश सरगना मसूद का कफन तैयार है और वो दिन दूर नहीं जब भारतीय सेना मसूद और उसके टॉप कमांडर अफगानी का नामो-निशान मिटाकर ही दम लेंगे.

शोपियां में एनकाउंटर का तीसरा दिन

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रावलपोरा में 24 घंटे बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष सूचना पर शनिवार को शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार को तीसरे दिन भी चली. पुलिस, सेना के 34 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई हुई

इसे भी पढ़ें- गृह मंत्रालय का प्रोजेक्ट 'Future Cop', अगले पांच साल में पुलिस का होगा कायाकल्प

पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों की उपस्थिति का पता चलने के बाद, उन्हें आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया. हालांकि, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई. अंधेरे के कारण रविवार को ऑपरेशन रोक दिया गया थाय. हालांकि, रात भर कॉर्डन बरकरार रहा.

इसे भी पढ़ें- एंटीलिया केस में कई सवाल: क्या वझे ने ही पहनी थी PPE किट और स्कॉर्पियो पर अंबानी की जैगुआर का नंबर कैसे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़