भगवान शंकर का आपत्तिजनक स्टिकर दिखा रहा Instagram, दिल्ली में दर्ज हुई FIR

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि इंस्टाग्राम स्टोरी पर उपलब्ध स्टीकरों में भगवान शंकर हाथ में शराब और मोबाइल के साथ आंख मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 8, 2021, 07:23 PM IST
  • कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाए हैं आरोप
  • लगते रहे हैं इस तरह के आरोप
भगवान शंकर का आपत्तिजनक स्टिकर दिखा रहा Instagram, दिल्ली में दर्ज हुई FIR

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां हिंदुओं के भगवान शंकर को आपत्तिजनक तरीके से दिखाने के मामले में सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. बताते हैं कि दिल्ली के ही निवासी मनीष सिंह ने हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए इंस्टाग्राम पर FIR दर्ज कराई है.

आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि इंस्टाग्राम स्टोरी पर उपलब्ध स्टीकरों में भगवान शंकर हाथ में शराब और मोबाइल के साथ आंख मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में आरोप यह है कि इंस्टाग्राम स्टोरी सर्च बार में जैसे ही शिव टाइप किया जा रहा है. भगवान शंकर की आपत्तिजनक स्थिति वाला ये पोस्टर दिखाई दे रहा है.

इंस्टाग्राम की गलती

हैरानी की बात ये है कि ये स्टिकर सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले किसी शख्स के द्वारा पोस्ट नहीं की गई है. बल्कि इंस्टाग्राम पर जो स्टिकर की लिस्ट है, उसमें ही ये शामिल है. भगवान शंकर के इस स्टिकर को लेकर कई यूजर्स ने पहले भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है. लोगों का कहना है कि इस तरह के स्टिकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हैं. अब मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 

ये भी पढ़ेंः मैं नवाज शरीफ से नहीं मिलने गया था, जो छिपकर मिलता, PM से मुलाकात पर बोले उद्धव ठाकरे

लगते रहे हैं आरोप
बता दें कि सोशल मीडिया एप्स पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगते रहे हैं. ये कोई नई बात नहीं है. वहीं, धार्मिक मुद्दों के अलावा सियासी और सामाजिक मुद्दों पर भी ये ऐप्स विवादों का हिस्सा रहे हैं. उदाहरण के तौर पर फेसबुक और ट्विटर पर कई बार राजनीतिक आरोप लगाए जाते रहे हैं. वहीं, फेसबुक पर तो नस्लवाद, धार्मिक कट्टरवाद को भी बढ़ाने के आरोप लगे हैं. 

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की परपोती ने किया ये कांड, मिली सात साल की कैद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़