PM Modi और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच वार्ता, कई मुद्दों पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने बाइडेन को उनकी कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 8, 2021, 11:57 PM IST
  • PM Modi और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच वार्ता
  • क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा
PM Modi और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच वार्ता, कई मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से बात की है. जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) के साथ ये उनकी पहली बातचीत है. जो बाइडेन के अमेरिका की गद्दी सभालने के बाद पीएम मोदी की ये उनसे पहली औपचारिक वार्ता है. 

क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने बाइडेन को उनकी कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी है.  इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय मुद्दों और साझी प्राथमिकताओं पर चर्चा हुई.  पीएम मोदी ने कहा कि बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आगे भी सहयोग बढ़ाने और काम करने पर सहमत हुए हैं.  

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: 370 हटने का बड़ा प्रभाव, अब कश्मीर तक दौड़ेगी भारतीय रेल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे और जो बाइडेन सामरिक साझेदारी बनाने पर राजी हुए हैं. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर भी बधाई दी थी.

दोनों नेताओं के बीच बहुत पुराने मधुर संबंध रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता से जाने के बाद से लोगों की निगाहें इस बात पर हैं कि अब जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी और भारत के रिश्ते कैसे होंगे. इस बीच आज की ये वार्ता बहुत महत्वपूर्ण है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़