मौसम विभाग की भविष्यवाणी, गुजरात समेत कई राज्यों में 'तौकते' तूफान मचाएगा तबाही

मौसम विभाग ने बताया कि मौसम स्थिति गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गई है और इसके शनिवार सुबह तक चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ में तब्दील होने की आशंका है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 14, 2021, 09:53 PM IST
  • कल परसों गोवा में भारी बारिश की आशंका
  • 160 KM प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार का दावा
मौसम विभाग की भविष्यवाणी, गुजरात समेत कई राज्यों में 'तौकते' तूफान मचाएगा तबाही

नई दिल्ली: बंगाल और मुंबई में चक्रवाती तूफान के कहर के बाद अब गुजरात और उसके तटीय इलाके में भीषण चक्रवात दस्तक दे चुका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के 17 मई को ‘‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’’ में तब्दील होने और एक दिन बाद इसके गुजरात तट को पार करने की आशंका है.

शनिवार सुबह तक रख सकता है विकराल रूप

मौसम विभाग ने बताया कि मौसम स्थिति गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गई है और इसके शनिवार सुबह तक चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ में तब्दील होने की संभावना है. फिर इसके शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.

160 KM प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार का दावा

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 16-19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक ‘‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’’ में तब्दील होगा. हवाओं की रफ्तार बीच-बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है. मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है.

इसने कहा कि लक्षद्वीप में 15 मई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी तथा 16 मई को कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. 15 मई को कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा कुछ स्थानों पर 16-17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- केरल लाया जाएगा फिलिस्तीन हमले में मारी गयी भारतीय महिला का पार्थिव शरीर

कर्नाटक (तटीय एवं आसपास के जिलों) में 15 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

कल परसों गोवा में भारी बारिश की आशंका

कोंकण और गोवा में 15-16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों में 16 मई से बारिश होने की संभावना है तथा 17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 18 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ जगहों पर भारी से अत्यंत भारी तथा किसी-किसी स्थान पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

तूफान को ‘तौकते’ म्यांमार ने दिया है जिसका मतलब ‘छिपकली’ होता है.  इस साल भारतीय तट पर यह पहला चक्रवाती तूफान होगा.

बंगाल और मुंबई में पिछले साल मचाई थी तबाही

पिछले साल पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफान ने हाहाकार मचा दिया था. इसके बाद मुंबई में भी निसर्ग तूफान के कहर से लोगों को जूझना पड़ा था. निसर्ग तूफान मुंबई और गोवा के तटीय इलाके तक ही रह था लेकिन इसमें भी पर्याप्त जान माल का नुकसान हुआ था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़