इस राज्य के CM ने कर दिया महिलाओं को हर महीने 3 हजार देने का वादा, क्या करेगी कांग्रेस?

बीते कुछ महीनों में कांग्रेस ने राज्य में तेजी से जनता के बीच पकड़ बनाने की कोशिश की है. इसी क्रम में उसने बड़े चुनावी वादे भी किए हैं. लेकिन अब केसीआर की तरफ से भी दांव खेल दिया गया है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इन वादों का मुकाबला चुनाव में कैसे करती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 15, 2023, 06:40 PM IST
  • केसीआर ने खेला बड़ा चुनावी दांव.
  • हर महीने तीन हजार का किया वादा.
इस राज्य के CM ने कर दिया महिलाओं को हर महीने 3 हजार देने का वादा, क्या करेगी कांग्रेस?

हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में बड़ा चुनावी दांव खेल दिया है.  भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से कई वादे किए हैं. बीआरएस ने सत्ता में आने पर गरीब महिलाओं को 3,000 रुपये की वित्तीय सहायता, 400 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, प्रत्येक बीपीएल परिवार के लिए 5 लाख रुपये का बीमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि और किसानों के लिए निवेश सहायता में वृद्धि का वादा किया है.

केसीआर का बड़ा चुनावी दांव
3000 रुपये के वादे को बड़ा चुनावी दांव माना जा रहा है. लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य रखते हुए, बीआरएस ने पिछले महीने छह गारंटियों के तहत कांग्रेस द्वारा की गई घोषणा से कहीं अधिक वादे किए हैं.  कांग्रेस ने प्रत्येक महिला को 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था.

बीआरएस का घोषणापत्र जारी
रविवार को बीआरएस का चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने वादा किया कि बीपीएल परिवारों के लिए रसोई गैस सिलेंडर 400 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.

और भी वादे
उन्होंने यह भी घोषणा की कि ऊंची जातियों के गरीबों के लिए हर निर्वाचन क्षेत्र में एक आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा. बीआरएस प्रमुख ने यह भी वादा किया कि पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की सरकारी कर्मचारियों की मांग का अध्ययन करने के लिए अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी. पार्टी ने अनाथ बच्चों के लिए विशेष नीति लाने का भी वादा किया.

कांग्रेस कैसे करेगी मुकाबला?
बीते कुछ महीनों में कांग्रेस ने राज्य में तेजी से जनता के बीच पकड़ बनाने की कोशिश की है. इसी क्रम में उसने बड़े चुनावी वादे भी किए हैं. लेकिन अब केसीआर की तरफ से भी दांव खेल दिया गया है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इन वादों का मुकाबला चुनाव में कैसे करती है. 

यह भी पढ़िएः नेतन्याहू ने खाई हमास को 'खत्म' करने की कसम, इजरायल से 235 भारतीयों का दूसरा जत्था भी वतन लौटा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़