हिन्दुस्तान में कोरोना से अबतक की सबसे बड़ी तबाही! 24 घंटे में 2 हजार 3 लोगों की मौत

कोरोना का डरावने स्वरूप ने बीते 24 घंटे में अबतक की सबसे बड़ी तबाही मचाई है. क्योंकि इस अदृश्य दुश्मन ने महज 24 घंटे में 2 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है. वहीं देश में कोरोना के कुल मामले साढ़े 3 लाख के पार पहुंच गए हैं..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 17, 2020, 10:55 AM IST
    • पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से 2 हजार 3 लोगों की मौत
    • हिन्दुस्तान में कोरोना से अबतक की सबसे बड़ी तबाही
    • भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले साढ़े 3 लाख के पार
हिन्दुस्तान में कोरोना से अबतक की सबसे बड़ी तबाही! 24 घंटे में 2 हजार 3 लोगों की मौत

नई दिल्ली: कहर का रूप धारण किए हुए इस खतरनाक वायरस कोरोना का तांडव दिन ब दिन तेज तबाही ला रहा है. पूरी दुनिया दहशत में है, वहीं भारत में भी खौफ बरपाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

कोरोना से अबतक की सबसे बड़ी तबाही

जी हां, ये बिल्कुल सच है कि हिन्दुस्तान में कोरोना वायरस से अबतक की सबसे बड़ी तबाही बीते 24 घंटे में आई है. क्योंकि देश में कोरोना से 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2003 लोगों की मौत हो गई.

मंगलवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 9 हजार 900 था. जबकि सिर्फ 24 घंटे के भीतर ये आंकड़ा बढ़कर सीधे 11 हजार 903 पर पहुंच गया. आपको बता दें, देश में पहली बार कोरोना से होने वाली मौत के संख्या में इतनी लंबी छलांग लगी है.

पहली बार देश में इतनी अधिक मौत

देश में इससे पहले एक दिन में कोरोना वायरस के कहर से अधिकतम मरने वाले मरीजों की संख्या करीब 350 से 400 के बीच ही रहती थी. लेकिन अचानक से जब बुधवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किये तो हर कोई सन्न रह गया. सभी की आंखें फटी की फटी रह गई.

कोरोना के प्रकोप का ताजा अपडेट

आपको बता दें, भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 3 लाख 54 हजार 65 हो गए हैं. बीते 24 घंटे में कुल 10 हजार 974 नए केस आए हैं. वहीं भारत में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 55 हजार 227 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में 6,921 मरीज ठीक हुए

कोरोना वायरस से ठीक हुए और अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 80 हजार 013 से बढ़कर 1,86,935 हो गई है. कोविड-19 की रिकवरी दर 52.47% से बेहतर होकर 52.79% हुई, पिछले 24 घंटे में 6,921 मरीज ठीक हुए.

इसे भी पढ़ें: सेना के शौर्य पर फिर "सियासी ड्रामा" शुरू, राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा ये सवाल

कोरोना वायरस के इस कहर से हर कोई सहमा हुआ है. एक दिन में 2 हजार से अधिक लोगों की मौत वाकई देश के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. ऐसे में हम सभी को इस खतरनाक वायरस से सतर्क रहने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें: गलवान घाटी में आखिर हुआ क्या था, इतनी ज्यादा मौतें कैसे हुईं?

इसे भी पढ़ें: भारत चीन तनाव: अमेरिका की कड़ी नजर, 'युद्ध समस्या का समाधान नहीं'

ट्रेंडिंग न्यूज़