कश्मीर में आतंकियों का हो रहा है तेजी से खात्मा, पिछले कुछ वर्षों में घटी है तादाद

सैन्य अधिकारी ने ये दावा किया है कि कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकवादियों की संख्या में कमी आई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 25, 2021, 07:56 PM IST
  • आतंकवादियों की संख्या में आई है कमी
  • सेना के आधिकारी ने किया है दावा
कश्मीर में आतंकियों का हो रहा है तेजी से खात्मा, पिछले कुछ वर्षों में घटी है तादाद

नई दिल्ली: सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकवादियों की संख्या में कमी आई है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखने वाले एफएटीएफ के इस्लामाबाद पर दबाव समेत इसके कई कारण हैं. अधिकारी ने कहा कि ये आतंकवादी दूरी बनाए हुए हैं और केवल सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं.

पाकिस्तानी आतंकियों का खात्मा

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश द्वारा घाटी की स्थिति को ‘स्वदेशी स्वतंत्रता संग्राम’ के रूप में पेश करने के प्रयास से भी यहां सक्रिय पाकिस्तानी आतंकवादियों की संख्या में कमी आई है.

सेना की चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने यहां एक समारोह में संवाददाताओं से कहा, ‘पिछले तीन-चार वर्षों से पाकिस्तानी आतंकियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे दूरी बनाकर रखें और सलाहकार के तौर पर काम करें. इसके दो पक्ष हैं. पहला यह कि अगर कोई पाकिस्तानी आतंकवादी नहीं मारा जाता है तो हमारे पड़ोसी देश की मिलीभगत कम नजर आती है. उन पर वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) और अन्य का दबाव है.’

'देशविरोधी' भावनाएं भड़काने की साजिश

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा तैयार की गई लंबी रणनीति यह है कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को लेकर 'देशविरोधी' भावनाएं भड़काओं.

उन्होंने कहा, ‘जब आप पांच छह महीने तक आतंकवादी रहे एक कश्मीरी युवक को मारते हैं, तो इससे नाखुश एक परिवार हमारे देश के खिलाफ खड़ा हो जाता है. तो, फिर (इसमें) उसके परिवार के कुछ परिचित, उसके दोस्त, गांव शामिल हो जाते हैं. यह उनकी (पाकिस्तान) रणनीति है. वे एक छोटे बच्चे को प्रेरित करते हैं, उसे कट्टरपंथी बनाते हैं, उसे बिना किसी प्रशिक्षण के बंदूकें देते हैं, उसे आगे बढ़ाते हैं और वह मारा जाता है.’

जनरल डीपी पांडे ने कहा, ‘इसे (आतंकवाद) एक स्वदेशी आंदोलन के रूप में दिखाने की उनकी रणनीति है जहां पूरा प्रयास स्थानीय है. जब वे किसी को मारते हैं तो आधे घंटे के भीतर एक संदेश आता है कि यह स्थानीय कश्मीरी स्वतंत्रता संग्राम है.’

केवल दो विदेशी आतंकवादी मारे गए

विस्तृत जानकारी देते हुए कोर कमांडर ने कहा कि इस साल कश्मीर में केवल दो विदेशी आतंकवादी मारे गए. उन्होंने कहा, ‘हमारा घुसपैठ रोधी ग्रिड पिछले कुछ वर्षों से बहुत मजबूत रहा है, जिसका अर्थ है कि कम संख्या में विदेशी आतंकवादी घुसपैठ करने में सक्षम थे.’

उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में पिछले कुछ वर्षों की सुरक्षा स्थिति की तुलना पिछले दो से तीन दशकों से नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘इसमें (सुरक्षा) काफी सुधार हुआ है. इसमें बहुत सी बातें हैं- (अनुच्छेद) 370 को निरस्त करना, विकास, अच्छा नियंत्रण रखना आदि.’

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने कहा कि हर चीज को आतंकवादी संख्या के चश्मे से नहीं देखना चाहिए क्योंकि आतंकवाद के दो कारक होते हैं- ‘आतंक’ और ‘वाद’.

इसे भी पढ़ें- उमर गौतम पर एक और खुलासा: फतेहपुर की टीचर को धर्मांतरण का दिया था प्रलोभन

उन्होंने कहा कि यह ‘वाद’, यह गठजोड़ जोकि पैसे पर पलता है, अभी भी वहां हैं और हमें इसे तोड़ना है. उन्होंने कहा कि यह एक या दो साल का नहीं, बल्कि वर्षों का काम हैं. पांडे ने कहा कि विदेशों में बैठे कुछ कश्मीरी प्रवासी चाहते हैं कि यहां के युवा बंदूक उठाएं.

इसे भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन की इंटरनेशनल साजिश: ISI, IDF और PFI के हाथ में धर्मांतरण गैंग का रिमोट?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़