'देश विरोधी' को लेकर कांग्रेस vs बीजेपी: जेपी नड्डा पर क्यों भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि जो खुद 'देश विरोधी' हैं वे दूसरों को 'देश विरोधी' बोल रहे हैं. आपको पूरा माजरा इस रिपोर्ट में समझाते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 17, 2023, 05:06 PM IST
  • जेपी नड्डा पर कांग्रेस का करारा प्रहार
  • देश विरोधी को लेकर छिड़ा नया विवाद
'देश विरोधी' को लेकर कांग्रेस vs बीजेपी: जेपी नड्डा पर क्यों भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा के हमले को लेकर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि जो खुद 'देश विरोधी' हैं वे दूसरों पर 'देश विरोधी' होने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र की बात करने वाले राहुल गांधी सच्चे देशभक्त हैं.

देश विरोधी को लेकर नड्डा बनाम खड़गे
नड्डा के बयान के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, 'वह (नड्डा) खुद ही पहले से देश विरोधी हैं. देश को आजादी दिलाने के आंदोलन में उन्होंने (उनके संगठन के लोगों ने) भाग नहीं लिया. जो खुद देश विरोधी हैं वे दूसरों को देश विरोधी बोल रहे हैं क्योंकि उनके पास जनता की समस्याओं का कोई समाधान नहीं है.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'आज महंगाई और बेरोजगारी पर उनके (नड्डा) पास कोई जवाब नहीं है. अडाणी का मामला हम सब के सामने आया है, उसका जवाब क्यों नहीं देते ? अडाणी को बचाने के लिए ये सारी बातें कर रहे है.' उन्होंने दावा किया, 'खुद मोदी जी 6-7 देशों में जाकर, विदेशी धरती पर जाकर बोल चुके हैं कि 'हिन्दुस्तान के लोग ये बोल रहे हैं कि हमने क्या पाप किया जो हम भारत में पैदा हुए'. ऐसा व्यक्ति हमको देश विरोधी बोल रहा है?'

कांग्रेस ने कहा- पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने विदेश में जाकर देश का अपमान किया है. खड़गे का कहना था, 'जेपी नड्डा ने जो कुछ कहा है, हम उसकी घोर निंदा करते हैं. उनको मालूम होना चाहिये कि मोदी जी ने चीन में जाकर, अमेरिका में जाकर, दक्षिण कोरिया में जाकर... भारत के नागरिकों का अपमान किया. मोदी जी को माफी मांगनी चाहिए. हमारा माफी मांगने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.'

उन्होंने जोर दे कर कहा, 'जो व्यक्ति लोकतंत्र की बात करता है, उसपर चिंता जताता है, वह देश विरोधी नहीं हो सकता . वह सच्चा देशभक्त है. अगर संसद में राहुल जी को बोलने का मौका मिलेगा तो हम भाजपा के इन आरोपों का पुरजोर जवाब देंगे.'

कौन बन गया है 'टूलकिट का स्थायी हिस्सा'?
उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भारतीय लोकतंत्र की स्थिति पर ब्रिटेन में राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह भारत के खिलाफ काम करने वाले उस 'टूलकिट का स्थायी हिस्सा' बन गए हैं, जो भारत में 'कमजोर और गठबंधन की मजबूर सरकार' चाहता है ताकि उसका फायदा उठाया जा सके.

नड्डा ने एक बयान में गांधी पर अरबपति फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस की भाषा बोलने का आरोप भी लगाया और दावा किया कि कांग्रेस और तथाकथित वाम उदारवादी देश के खिलाफ विदेशी ताकतों की गहरी साजिश का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने कहा कि 'राष्ट्र विरोधी' कांग्रेस नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- यहां मिले हैं प्लास्टिक के पत्थर, जानें क्यों इंसान और कुदरत दोनों के लिए है चुनौती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़