नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि देश विरोधी जुबानी के लिए कन्हैया पर अब देशद्रोह का केस चलेगा. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति दे दी है.
लंबे समय से अटकी दी फाइल, केजरीवाल ने दी हरी झंडी
कन्हैया समेत सभी आठ आरोपियों को खिलाफ देशद्रोह के मामले में अब मुकदमा चलेगा. इस मामले की फाइल काफी वक्त से दिल्ली सरकार के पास लटकी थी और बीजेपी ने इसे चुनाव में मुद्दा भी बनाया था. 9 फरवरी 2016 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया था.
इन 8 लोगों पर देशद्रोह के मुकदमे को मंजूरी
- कन्हैया कुमार
- उमर खालिद
- अनिर्बान
- आकिब हुसैन
- मुजीब
- उमर गुल
- बशरत अली
- खालिद बसीर
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जनवरी 2019 में चार्जशीट दाखिल की थी. अब दिल्ली सरकार से मंजूरी के बाद कन्हैया के अलावा उमर खालिद, अनिर्बान, आकिब हुसैन, मुजीब, उमर गुल, बशरत अली और खालिद बसीर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा.
अब आपको बताते हैं कि JNU में देश विरोधी नारेबाजी मामले में कब कब क्या हुआ
JNU मामले में अब तक क्या हुआ?
9 फरवरी 2016: अफ़जल गुरु को फांसी दिये जाने के खिलाफ कैंपस में प्रोग्राम हुआ
12 फरवरी 2016: देश विरोधी नारेबाज़ी के मामले में कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया
13 फरवरी 2016: राहुल गांधी ने JNU कैंपस में तलबा से मुलाकात की
23 फरवरी 2016: उमर खालिद और अनिर्बान ने सरेंडर किया
2 मार्च 2016: दिल्ली हाईकोर्ट ने कन्हैया कुमार को जमानत दी
3 मार्च 2016: कन्हैया कुमार को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया
18 मार्च 2016: उमर खालिद और अनिर्बान को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई
मई 2016: गांधीनगर की CFSL ने देश विरोधी नारेबाज़ी के कई वीडियो सही पाए
अक्टूबर 2017: दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 स्टूडेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की JNU की अपील को दरकिनार किया
5 जुलाई 2018: JNU की हाई लेवल जांच कमेटी ने उमर खालिद के Expulsion और कन्हैया कुमार के जुर्माने को बरकरार रखा
इसे भी पढ़ें: JNU को 'सियासी अड्डा' बनाने पर क्यों उतारू है 'टुकड़े-टुकड़े गैंग', नहीं आती है शर्म?
दिल्ली सरकार ने स्पेशल सेल को सेंक्शन दिया, कन्हैया कुमार समेत बाकी सभी आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा चलाने का सेंक्शन दिया. फाइल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को मिल चुकी है. सेंक्शन की फाइल जल्द कोर्ट को सौप दी जाएगी. इस मामले में पहले ही स्पेशल सेल चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें: राजनीति का अड्डा बन गया है JNU! पढ़ें, 3 अहम सबूत
इसे भी पढ़ें: संविधान के नाम छाती पीटने वाले कन्हैया कुमार की पोल खुली