UP पंचायत चुनाव में सुरक्षा का दारोमदार, अंग्रेजों के जमाने की रायफल पर

UP Gram Panchayat Chunav 2021: बीते साल ही उत्तर प्रदेश से ही विदा हो चुकी  थ्री नॉट थ्री राइफल अब एक बार फिर पंचायत चुनावों में नजर आएगी. पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यह रायफल होमगार्डों के हाथ में नजर आएगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 3, 2021, 02:35 PM IST
  • होमगार्डों को मिलेगा राइफल उठाने का जिम्मा
  • संवेदनशील स्थानों पर पहरा देगी थ्री नॉट थ्री राइफल
UP पंचायत चुनाव में सुरक्षा का दारोमदार, अंग्रेजों के जमाने की रायफल पर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से ग्राम पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav 2021) शुरू होने वाले हैं. चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की जाएंगी. 

उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि पंचायत चुनाव में लगभग 15 अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की जाएंगी.

राज्य के कई इलाकों में चुनाव के दौरान संवेदनशीलता बढ़ जाती है, ऐसे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए होमगार्डों की तैनाती की जाएगी. इन होमगार्डों को सुरक्षा ड्यूटी पर थ्री नॉट थ्री राइफल भी दी जाएगी. 

होमगार्डों को मिलेगी थ्री नॉट थ्री राइफल 

उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर चुनाव डयूटी में लगे होमगार्ड जवानों को थ्री नॉट थ्री राइफल देने का निर्देश दिया है. 

एडीजी कानून-व्यवस्था का कहना है कि जिलों में आवश्यकता के अनुसार थ्री नॉट थ्री राइफल के प्रशिक्षण प्राप्त होमगार्डों को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया जाएगा.

किस जिले में कितने होमगार्ड राइफल के साथ मुस्तैद किए जाएंगे, इसका निर्णय संबंधित जिले के एसपी के स्तर से लिया जाएगा. चुनाव ड्यूटी के बाद राइफल वापस मालखाने में जमा करा दी जाएगी.

पंचायत चुनाव 2021 के हर चरण में 66,444 होमगार्ड ड्यूटी पर मुस्तैद होंगे. इसके अलावा जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए संबंधित जोन के स्तर से पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी. 

यह भी पढ़िए: दिल्ली पर मंडरा रहा लॉकडाउन का खतरा, सामने आए कोरोना के 3,594 नए मामले

विदा ही चुकी है थ्री नॉट थ्री

थ्री नॉट थ्री वही राइफल है, जिसे पुलिस ने बीते वर्ष 26 जनवरी की परेड में विदाई दी थी और अंग्रेजों के जमाने से पुलिस की साथी रही थ्री नॉट थ्री राइफल सूबे में चलन से बाहर हो गई थी.

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Chunav) में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए फिर से इस राइफल को वापस लाया गया है. 

चुनाव के दौरान, शांति व्यवस्था में कहीं कोई चूक न हो, इसके लिए होमगार्ड जवानों को भी आवश्यकता के अनुरूप संवेदनशील ड्यूटी स्थलों पर शस्त्र के साथ मुस्तैद किए जाने का निर्णय लिया गया है.

गौरतलब है कि होमगार्ड जवानों को थ्री नाट थ्री राइफल चलाने का प्रशिक्षण हासिल है, जबकि पुलिसकर्मी अब इनसास राइफल का प्रयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़िए: देश में कोरोना की नई लहर का कहर, महाराष्ट्र में कभी भी दस्तक दे सकता है लॉकडाउन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़