नई दिल्लीः उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां उत्तरकाशी जिले के डामटा में एक बस गहरी खाई में गिर गई. दुर्घटना के वक्त वाहन में 28 लोग सवार थे. हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए.
Uttarakhand: 22 killed, 6 injured after bus falls into gorge in Uttarkashi
Read @ANI Story |https://t.co/jzxOJ3ZmMm#Uttarakhand #ACCIDENT pic.twitter.com/mF63qIeUlZ
— ANI Digital (@ani_digital) June 5, 2022
6 घायलों को भेजा गया अस्पताल
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी दी कि बस में 28 लोग थे. वे मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के थे. अब तक 15 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 6 घायलों को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है.
#Update | Uttarakhand: 15 bodies have been recovered so far after a bus carrying 28 pilgrims fell into a gorge near Damta in Uttarkashi district: DGP Ashok Kumar
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 5, 2022
हादसे के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है. इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. NDRF भी शीघ्र वहां पहुंच रही हैं.
वहीं, इस संबंध में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि वह स्वयं मौके पर जा रहे हैं.
— Lalit Mohan Belwal | ललित मोहन बेलवाल (@lmbelwal41) June 5, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस मध्य प्रदेश की थी और यात्री चारधाम यात्रा के लिए यमुनोत्री जा रहे थे. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया है.
यह भी पढ़िएः निहारती है छत, उठाती है सवाल- गोली के दर्द पर देती है बहादुरी का संदेश, जानें कांस्टेबल कादिरी की बेटी का हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.