दिल्लीः हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर पथराव, गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिंसा में कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 16, 2022, 09:31 PM IST
  • दो समुदायों के बीच हुई झड़प
  • केजरीवाल ने की शांति की अपील
दिल्लीः हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर पथराव, गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में

नई दिल्लीः उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिंसा में कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. 

दो समुदायों के बीच हुई झड़प
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. लेकिन हमने पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. हालात पर नियंत्रण पाने का प्रयास जारी है.’ 

अरविंद केजरीवाल ने की शांति की अपील
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शांति सुनिश्चित करना केंद्र की जिम्मेदारी है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं लोगों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं.’

अमित शाह ने पुलिस अफसरों से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से बात की, जहांगीरपुरी हिंसा के मद्देनजर उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

अभी नियंत्रण में हैं हालातः पुलिस कमिश्नर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले को देखते हुए दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में भी पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं.

यह भी पढ़िएः बच्चों को माता-पिता के साथ दादा-दादी के प्यार और स्नेह का भी अधिकार: बॉम्बे हाई कोर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़