देश में कोविड का सही अनुमान लगाने वाली वायरोलॉजिस्ट ने भारत में कोरोना के खतरे के बारे में क्या कहा, जानिए यहां

देश की शीर्ष वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग ने भारत में कोरोना के फिर से प्रसार के बारे में टिप्पणी की है. उन्होंने बताया कि भारत में ओमीक्रोन के सब वेरिएंट 'एक्सबीबी' और ‘बीएफ.7’ के कुछ मामले सामने आए हैं, लेकिन इनमें तेज वृद्धि नहीं देखी गई है. लिहाजा उन्हें कोविड मामलों में बढ़ोतरी की आशंका नहीं है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 24, 2022, 03:34 PM IST
  • 'डेल्टा से गंभीर संक्रमण नहीं हो रहा पैदा'
  • 'संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका नहीं'
देश में कोविड का सही अनुमान लगाने वाली वायरोलॉजिस्ट ने भारत में कोरोना के खतरे के बारे में क्या कहा, जानिए यहां

नई दिल्लीः देश की शीर्ष वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग ने भारत में कोरोना के फिर से प्रसार के बारे में टिप्पणी की है. उन्होंने बताया कि भारत में ओमीक्रोन के सब वेरिएंट 'एक्सबीबी' और ‘बीएफ.7’ के कुछ मामले सामने आए हैं, लेकिन इनमें तेज वृद्धि नहीं देखी गई है. लिहाजा उन्हें कोविड मामलों में बढ़ोतरी की आशंका नहीं है.

चीन समेत कई देशों में ओमीक्रोन के बेहद संक्रामक स्वरूपों-विशेषकर बीएफ.7 के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि देखे जाने के बीच उन्होंने यह बात कही. 

'डेल्टा से गंभीर संक्रमण नहीं हो रहा पैदा'
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के 'गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल साइंसेज' विभाग की प्रोफेसर कांग ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'वे सभी ओमीक्रोन उपस्वरूपों की तरह हैं, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को भेदकर लोगों को संक्रमित करने के मामले में तो बहुत आगे हैं, लेकिन डेल्टा से अधिक गंभीर संक्रमण पैदा नहीं कर रहे हैं.' 

'अभी भारत में स्थिति ठीक है'
कांग ने कहा, 'फिलहाल, भारत की स्थिति ठीक है, लेकिन वायरस के व्यवहार में किसी भी बदलाव के संकेत का पता लगाने के लिए निगरानी सुनिश्चित की जानी चाहिए.' बीएफ.7, ओमीक्रोन के स्वरूप बीए.5 का एक उपस्वरूप है और यह काफी संक्रामक है. इसकी ‘इनक्यूबेशन’ अवधि कम है. यह पुन: संक्रमित करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता रखता है, जिनका (कोविड-19 रोधी) टीकाकरण हो चुका है. 

कांग ने कहा, 'फिलहाल जो संक्रमण फैला रहे हैं वे ओमीक्रोन के उपस्वरूप हैं, जो टीका लगवा चुके लोगों के बीच पनपे हैं और इसलिए ये बहुत संक्रामक हैं.' उन्होंने कहा कि चीन की अधिकतर आबादी को टीकों की दो खुराक दी जा चुकी हैं. 

'संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका नहीं'
कांग ने कहा, 'इस समय भारत ठीक स्थिति में है. हमारे यहां कुछ मामले सामने आए हैं, हमारे यहां कुछ समय के लिए एक्सबीबी और बीएफ.7 के मामले सामने आए, लेकिन भारत में इनसे संक्रमण के मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई. मुझे संक्रमण के मामलों में वृद्धि की आशंका नहीं है.' 

उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन संक्रमित लोगों की संख्या के हिसाब से तो गंभीर कहा जा सकता है, लेकिन यह उतना गंभीर संक्रमण नहीं फैलाता, जितना डेल्टा स्वरूप फैलाता है.

यह भी पढ़िएः Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के बैनरों से पटी दिल्ली, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़