नई दिल्ली. लोकसभा में बुधवार को हुई बड़ी सुरक्षा चूक की घटना ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया है. लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो लोग सांसदों के बीच कूद गए और एक केन के जरिये धुआं फैला दिया. यह घटना दोपहर में करीब एक बजे के आस-पास घटी. जब यह घटना हुई तब बीजेपी के सासंद खगेन मुर्मू बोल रहे थे.
चार बार रह चुके हैं विधायक, 2019 में पहली बार बने सांसद
मुर्मू पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद हैं और 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीता था. 63 वर्षीय मुर्मू 2019 से पहले चार बार विधायक रह चुके हैं. तब वो सीपीएम के सदस्य थे और उसी के टिकट पर चुनाव जीता था. उन्हें एक मजबूत संथाली नेता के रूप में देखा जाता है. पश्चिम बंगाल में इस जनजातीय समुदाय की अच्छी खासी संख्या है. 2019 में मुर्मू ने मालदा उत्तर सीट से जीत हासिल की थी.
#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor's gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4
— ANI (@ANI) December 13, 2023
कई कमेटी के सदस्य
मुर्मू ने बिहार की मगध यूनिवर्सिटी से बीएस किया है. 1993 में वो मालदा जिला परिषद के सदस्य बने थे. 1998 में वो मालदा जिला परिषद के उपाध्यक्ष बने. लोकसभा सदस्य के रूप में वो इस वक्त कई कमेटी के मेंबर भी हैं.
गृह मंत्रालय से आग्रह कर सकते हैं ओम बिरला
इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सदन की दर्शक दीर्घा से दो व्यक्तियों के कूदने की घटना के मद्देनजर गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर संसद की सुरक्षा समीक्षा करने का आग्रह कर सकते हैं. लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदने वाले दोनों व्यक्तियों में से एक सागर शर्मा का निचले सदन का (दर्शक दीर्घा का) पास सिम्हा की अनुशंसा पर बना था.
ये भी पढ़ें- कौन हैं BJP सांसद प्रताप सिम्हा, जिनके पास का इस्तेमाल करके संसद में दाखिल हुए दोनों घुसपैठिए
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.