नई दिल्ली: एलन मस्क के अकाउंट के ट्विट पढ़िए. कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू. दूसरा ट्वीट, ये बिक गई है चिड़िया. तीसरा ट्वीट, ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे. गैंग को भी 8 डॉलर देने होंगे. इन सभी ट्विट पर हजारों लाइक और रीट्वीट आए हैं.
ये ट्वीट देखकर हर किसी को आश्चर्य होने लगा कि एलन मस्क भला हिंदी और भोजपुरी में क्यों ट्वीट करने लगे. आपको बता दें कि ये हैंडल एलन मस्क का आधिकारी हैंडल नहीं है लेकिन चूंकि ये भी एलन मस्क के नाम से है और वैरिफाइड ब्लू टिक है. जिसके चलते कंफ्यूजन की स्थिति बनी.
किसका है ये हैंडल
दरअसल जिस हैंडल से भोजपुरी और हिंदी में ये ट्वीट हुए हैं, उसका नाम iawoolford है. लेकिन बाद में उसने नाम बदलकर एलन मस्क कर लिया. वहीं इस हैंडल की डीपी भी एलन मस्क के आधिकारी हैंडल वाली डीपी ही है. इसलिए इतना सारा कंफ्यूजन हो गया है.
बेहद चर्चा में हैं एलन मस्क
आजकल एलन मस्क बेहद चर्चा में हैं. उन्होंने ट्विटर की कमान संभालते ही ढेर सारे उलट फेर किए हैं. आज उन्होंने ट्विटर के 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी भी कर दी है. कुल 3700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है.
ये भी पढ़ें: सर्वे: गुजरात में भाजपा को मिल सकती हैं 131 से 139 सीटें, जानें कांग्रेस-आप को कितनी सीटों का अनुमान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.