VIDEO: दिल्ली एयरपोर्ट पर क्यों करनी पड़ी इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग? देखें वीडियो

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई. जानिए क्या है वजह, देखें वीडियो..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 2, 2022, 01:18 PM IST
  • स्पाइसजेट के विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
  • विमान के केबिन से अचानक उठने लगा धुआं
VIDEO: दिल्ली एयरपोर्ट पर क्यों करनी पड़ी इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग? देखें वीडियो

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अचानक एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई. आपको इसकी वजह बताते हैं.

..जब विमान के केबिन से उठने लगा धुआं

बताया जा रहा है कि जबलपुर के लिए उड़ान भरने के दौरान विमान के केबिन से धुआं उठने लगा, जिसके चलते पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से जबलपुर जाने वाला एक स्पाइसजेट विमान आज सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लौट आया, जब चालक दल ने 5000 फीट से गुजरते हुए केबिन में धुआं देखा; यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया.'

स्पाइसजेट के वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी से कहा कि '5000 फीट से गुजरने के बाद पायलट ने केबिन से धुआं निकलते देखा. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली लौटने का फैसला किया.'

दमकल सेवा को किया गया अलर्ट

विमान को दिल्ली में सुरक्षित उतारा गया. इमरजेंसी लैंडिंग से पहले दिल्ली दमकल सेवा को भी अलर्ट कर दिया गया.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, 'हमें सुबह सात बजे इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली, जिसके बाद एहतियात के तौर पर दमकल की पांच गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया.'

इसे भी पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, WhatsApp पर पाकिस्तान से आया था कत्ल का हुक्म!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़