नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं. जिसमें दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गौतम पाल हजारों लोगों के बीच राम और कृष्ण को भगवान नहीं मानने और पूजा ना करने की शपथ दिला रहे हैं. जिसके बाद एक तरफ लोगों में आक्रोश बढ़ गया, तो वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
केजरीवाल के मंत्री के विवादित बोल
केजरीवाल के मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भाजपा ने केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र गौतम की बर्खास्तगी की मांग की है. इस दौड़ में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी पीछे नहीं हैं, जो आज मंदिर मंदिर घूम रहे हैं वही केजरीवाल 2014 में राम जन्म भूमि पर स्कूल और कॉलेज बनाने की मांग कर रहे थे. तब केजरीवाल ने यह तक कह दिया था कि उनकी दादी और नानी कभी इसे स्वीकार नहीं करेंगी.
"I will not acknowledge Hindu deities - Brahma, Vishnu, Mahesh, Shri Ram, Shri Krishna, Gauri-Ganpati etc., nor will I worship them."
Meet Aam Aadmi Party Minister, Rajendra Gautam Pal, who is administering this oath to 10 thousand people at a 'Jai Bhim Mission' event in Delhi. https://t.co/D0XWIoOZ8l pic.twitter.com/Rz7CW17pw2
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) October 7, 2022
ये पहला मौका नहीं है जब हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया हो, ऐसी सैकड़ों घटनाएं हैं जब नेता से लेकर अभिनेता तक ने हिंदू देवी देवताओं का ना सिर्फ अपमान किया, बल्कि अपने फायदे के लिए मजाक भी बनाया.
आदिपुरुष को लेकर मचा घमासान
हाल ही में आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें हनुमान जी और रावण के लुक को औरंगजेब और खिलजी जैसा दिखाया गया. जिसके बाद टीजर को जमकर ट्रोल किया गया और लोगों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की.
फिल्म लूडो में हुआ भगवान का अपमान
इससे पहले भी फिल्म लूडो में स्वांग रचने वाले तीन लोग ब्रह्मा विष्णु और महेश को सड़क पर नाचते हुए दिखाया गया था. इतना ही नहीं भगवान शिव और मां काली को गाड़ी से धक्का देते हुए भी दिखाया गया था.
टीएमसी सांसद के विवादित बोल
ज्ञानवापी के वजू खाने में शिवलिंग मिलने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोहित्रा ने भाभा परमाणु केंद्र का फोटो शेयर करते हुए यह तक कह दिया था कि उम्मीद है खुदाई सूची में इसका अगला नंबर नहीं होगा.
'सेक्सी दुर्गा' से 'एस दुर्गा'!
जब-जब फिल्मों में देवी देवताओं का अपमान किया गया तब तब सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठे, हालांकि ऐसा नहीं है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से एक्शन नहीं लिया जाता. फिल्म सेक्सी दुर्गा को लेकर जब बवाल बढ़ा तो बोर्ड ने फिल्म का नाम एस दुर्गा करवा दिया. लेकिन उसके बादजूद भी ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.
इसे भी पढ़ें- इस साल नोबेल पीस प्राइस का ऐलान, बेलारूस के मानवाधिकार कार्यकर्ता सहित इन दो संगठनों को मिलेगा अवार्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.