नई दिल्लीः PM Narendra Modi का मंगलवार के दैनिक शेड्यूल पर देश भर की नजर है. यह इसलिए अहम है क्योंकि जहां एक तरफ दिल्ली इस वक्त किसानों के आंदोलन से घिरी हुई है, वहीं PM Modi गुजरात के कच्छ क्षेत्र पहुंचकर किसानों से बात करने वाले हैं. दोपहर दो बजे के बाद होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर अटकलें हैं कि आखिर PM Modi, Farmers Protest के बीच किसानों से क्या अहम बात करने वाले हैं.
मेगा हाइब्रिड पार्क का करेंगे शिलान्यास
जानकारी के मुताबिक, PM Modi का कच्छ दौरा सिर्फ किसानों से बात के लिए अहम नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री यहां कच्छ में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वह धोरदो के किसानों और कलाकारों के साथ भी मुलाकात करेंगे.
PM मोदी खावडा में विश्व के सबसे बड़े 30 हजार मेगावॉट के अल्ट्रा मेगा हाइब्रिड पार्क का डिजिटल तरीके से शिलांयस करेंगे और अरब सागर तट के पास मांडवी में समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने वाले डिसेलिनेशन प्लांट का भूमिपूजन करेंगे.
यह भी पढ़िए - Farmers Protest: किसान आंदोलन में पाकिस्तान की प्रोपेगैंडा साजिश
ऑटोमेटिक डेरी प्लांट का करेंगे उद्घाटन
इस के साथ ही पीएम मोदी राष्ट्रिय किसान विकास योजना के तहत कच्छ डेरी के 129 करोड़ के बनने वाले ऑटोमेटिक डेरी प्लांट का डिजिटल भूमिपूजन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:00 बजे कच्छ पहुंचेंगे.
उनके स्वागत को लेकर कच्छ में तैयारियां पूरी हैं. टेंट सिटी के पीछे एक विशाल हेलीपेड तैयार किया गया. हेलीपेड से सभा स्थल तक जाने का मार्ग तैयार किया गया और सजाया गया. PM मोदी सनसेट पॉइंट पर सूर्यास्त देखेंगे, इसके बाद पीएम सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. पीएम मोदी एक घंटे तक सफ़ेद रण में रहेंगे जहा गुजराती कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
सोलर पैनल और पवनचक्की से पैदा होगी ऊर्जा
विश्व के सबसे बड़े 30 हजार मेगावॉट के अल्ट्रा मेगा हाइब्रिड पार्क में सोलर पैनल और पवनचक्की की मदद से ऊर्जा पैदा की जाएगी. राष्ट्रीय किसान विकास योजना के अंतर्गत कच्छ डेयरी के 129 करोड़ के स्वचालित मिल्क चिलिंग प्लांट का डिजिटल भूमि पूजन होगा.
गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने यहां 8.37 करोड़ की लागत से यहां दो लाख लीटर क्षमता के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की थी. इसके बाद, पीएम किसानों और कारीगरों के साथ बातचीत करेंगे और 2001 के भूकंप पीड़ितों की याद में भुज में बनाए जा रहे एक स्मारक पार्क का दौरा करेंगे.
डिसेलिनेशन प्लांट में क्या होगा खास
10 करोड़ लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले इस डीसैलिनैशन प्लांट से गुजरात में पानी की कमी की भरपाई करने में मदद मिलेगी. इसके साथ नर्मदा ग्रिड, सौनी नेटवर्क और गंदे पानी को साफ करने में भी मदद मिलेगी. डीसैलिनैशन प्लांट के जरिए मुंद्रा, लखपत, अबदासा और नखतरना जिलों में 8 लाख से ज्यादा लोगों के लिए पानी की सप्लाई होगी.
इसके साथ ही सरप्लस पानी की सप्लाई भचाऊ, रापड़ और गांधीधाम जिलों में भी आपूर्ति की जाएगी. धोरदो में लग रहा ये प्लांट गुजरात में प्रस्तावित पांच डीसैलिनैशन प्लांट में से एक है. इसके अलावा दहेज (100 MLD), द्वारका (70 MLD), घोघा भावनगर (70 MLD) और गिर सोमनाथ में (30 MLD) क्षमता वाले प्लांट लगाए जाएंगे.
सिख किसानों से मिलेंगे PM
पीएम मोदी केंद्र की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत डेयरी संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे. कच्छ के कृषक समुदाय के अलावा गुजरात के सिख किसानों से भी पीएम मोदी मिलेंगे. भारत-पाक सीमा के पास बसे सिख किसानों को प्रधानमंत्री से संवाद के लिए आंमत्रित किया गया है.
कच्छ जिले की लखपत तालुका में और इसके आसपास मिलाकर करीब 5,000 सिख परिवार रहते हैं.
यह भी पढ़िएः Farmers Protest: नितिन गडकरी निकालेंगे रास्ता? 'गुमराह न हों किसान भाई'
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...