नूंह के बाद रांची में महिला एसआई की वाहन से कुचलकर हत्या, पशु तस्करी से जुड़ा है मामला

झारखंड की राजधानी रांची के पास कथित रूप से मवेशियों की तस्करी कर ले जा रहे एक वाहन ने मंगलवार रात को एक महिला पुलिस अधिकारी को उस समय कुचल दिया, जब वह वाहनों की जांच कर रही थीं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 20, 2022, 04:49 PM IST
  • मवेशियों की तस्करी से मामला जुड़ा होने की संभावना
  • नूंह में ट्रक से कुचलकर डीएसपी की हत्या
नूंह के बाद रांची में महिला एसआई की वाहन से कुचलकर हत्या, पशु तस्करी से जुड़ा है मामला

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के पास कथित रूप से मवेशियों की तस्करी कर ले जा रहे एक वाहन ने मंगलवार रात को एक महिला पुलिस अधिकारी को उस समय कुचल दिया, जब वह वाहनों की जांच कर रही थीं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस उप-निरीक्षक संध्या टोपनो (32) रांची के तुपुदाना इलाके में वाहनों की जांच कर रही थीं, तभी तेजी से आ रहे मवेशियों से भरे वाहन से उन्हें टक्कर मार दी गयी और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. 

मवेशियों की तस्करी से मामला जुड़ा होने की संभावना

तुपुदाना थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने मीडिया को बताया, ‘‘उन्हें फौरन रांची के आरआईएमएस अस्पताल (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) ले जाया गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी.’’ रांची के पुलिस अधीक्षक (नगर) अंशुमन कुमार ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह मामला मवेशियों की तस्करी का लगता है. 

उन्होंने बताया, ‘‘एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अन्य की तलाश कर रही है और मामले में जांच जारी है.’’ घटना के एक चश्मदीद के मुताबिक, एसआई टोपनो ने कुछ दूरी से वाहन को रोकने के लिए हाथ दिखाया, लेकिन वाहन चालक उन्हें टक्कर मारते हुए फरार हो गया. 

नूंह में ट्रक से कुचलकर डीएसपी की हत्या

एक दिन पहले ही हरियाणा के नूंह में अवैध खनन की जांच में लगे एक पुलिस उपाधीक्षक को भी ट्रक चालक ने कुचलकर मार डाला था. डीएसपी ट्रक को रोकने का इशारा कर रहे थे. इस बीच, इस घटना के बाद झारंखड की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ गठबंधन में जुबानी जंग शुरू हो गई है. 

सत्तारूढ़ गठबंधन में कांग्रेस भी साझेदार है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन सरकार मवेशियों की तस्करी को संरक्षण दे रही है. वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर पुलिस बल का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है. 

भाजपा ने झारखंड सरकार पर लगाए ये आरोप

भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, ‘‘झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से गो तस्करी बढ़ी है. यह सत्तारूढ़ पार्टी के संरक्षण में हो रहा है. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है और तुपुदाना की घटना इसका उदाहरण है कि कैसे प्रदेश जंगल राज की ओर बढ़ रहा है.’’ 

उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल मवेशियों की तस्करी पर रोक लगानी चाहिए या लोगों के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पुलिस अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और अधिकारी की जान अपना कर्तव्य निर्वहन करने के दौरान गई. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नेता ऐसे गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक बयान देकर पुलिस का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.’’ 

यह भी पढ़िए: सांसदों से अपील- संसद परिसर में नहीं बांटे पर्चे और ना ही लाएं तख्तियां

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़