उत्तरप्रदेश: रायबरेली के DM ने सरेआम CMO को बोला 'गधा', विवाद तेज

उत्तरप्रदेश के रायबरेली के जिलाधिकारी के मर्यादाहीन शब्दों ने पढ़े लिखे अधिकारियों को शर्मसार कर दिया. सबके सामने DM महोदय ने CMO को गधा बोल दिया.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 6, 2020, 02:21 PM IST
उत्तरप्रदेश: रायबरेली के DM ने सरेआम CMO को बोला 'गधा', विवाद तेज

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में इस समय योगी सरकार में सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण के इस संकटकाल में आम व्यक्तियों को कोई भी असुविधा न हो. सभी जिलों के जिलाधिकारी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. इस बीच रायबरेली के DM ने अपने पद की गरिमा को तार तार कर दिया.

सरेआम जिलाधिकारी ने की CMO की बेइज्जती

आपको बता दें कि रायबरेली के सीएमओ संजय शर्मा ने अपने विभाग के उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े अधिकारी यानी महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को एक चिट्ठी लिख डाली. इसमें उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें गधा कहा, उनकी खाल खींच लेने जैसे शब्दों का प्रयोग किया. बाद में यह चिट्ठी बहुत तेजी से वायरल हो गई.

क्लिक करें- राजनाथ की ईरान यात्रा से चीन में तनाव, भारत को मिली बड़ी कूटनीतिक सफलता

केंद्र सरकार से सम्मानित हो चुके हैं वैभव श्रीवास्तव

आपको बता दें कि जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने हाल में ही रायबरेली के जिला अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है. इसके पहले उन्होंने पीलीभीत में जिला अधिकारी के तौर पर काम किया है और हाल में ही केंद्र सरकार की ओर से भूजल कार्य के लिए इन्हें सम्मानित किया गया है. अपनी कार्यशैली के लिए वे खासे चर्चा में भी रहते हैं.  

क्लिक करें- देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 41 लाख के पार Covid 19 संक्रमित

गौरतलब है कि रायबरेली में जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. CMO ने आरोप लगाया है कि DM वैभव श्रीवास्तव ने सरेआम उन्हें गधा कहा था जिससे उनकी मानहानि हुई है अतः शीर्ष अधिकारी उन पर अनुशासन हीनता की कार्रवाई करें.

ट्रेंडिंग न्यूज़