नई दिल्लीः कोरोना वायरस ने दिल्ली में सिनेमा हॉल तो बंद करा ही दिए हैं अब वह धीरे-धीरे खेल के मैदानों की ओर बढ़ रहा है. खबर है कि बंगाल और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल के पांचवें और अंतिम दिन का खेल कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.
The final day's play of Ranji Trophy match between Bengal and Saurashtra in Rajkot to be played in empty stadium
— Press Trust of India (@PTI_News) March 12, 2020
बीसीसीआई ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. बीसीसीआई महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा, अंतिम दिन दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी. केवल खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और मीडिया को ही अनुमति दी जाएगी.
खेल मंत्रालय के परामर्श के बाद लिया फैसला
यह फैसला खेल मंत्रालय के परामर्श के बाद किया गया है. खेल मंत्रालय ने सभी खेल महासंघों को खेल प्रतियोगिताओं में भीड़ जुटाने से बचने के स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श का पालन करने के लिए कहा था. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण दक्षिण अफ्रीका के साथ मौजूदा वनडे सीरीज के बाकी दो मैच खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं.
कोरोना वायरस के भयावह प्रभाव का नतीजा है कि सीरीज के बाकी बचे दो मैच बंद दरवाजे के बीच खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं.
मैच होंगे, पर खाली हो सकता है स्टेडियम
बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के दो मैच खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं. कोरोना वायरस और खराब मौसम का असर टिकटों की बिक्री पर भी पड़ा था. दूसरा वनडे मैच 15 मार्च को लखनऊ में ओर तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा.
सीरीज का पहला मैच गुरुवार को बारिश के कारण रद्द हो गया. धर्मशाला में लगातार हो रही बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया.
पर्यटन को भी हुआ कोरोना, राष्ट्रपति भवन आम लोगों के लिए बंद
भीड़ जुटाने से बचने पर जोर
खेल मंत्रालय ने परामर्श जारी करके कहा है कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर भारी संख्या में दर्शकों के बिना इनका आयोजन किया जाना चाहिए. बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, बीसीसीआई को खेल मंत्रालय का परामर्श मिला है.
अगर हमें भीड़ जुटाने से बचने की सलाह दी जाती है तो हमें उसका पालन करना होगा.
कोरोनाः पीएम मोदी ने किया ट्वीट-खौफ में न आएं, जरूरत पड़े तो ही करें विदेश यात्रा
आईपीएल पर भी असर
गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कोरोना वायरस के चलते देश में आईपीएल नहीं करवाने की सलाह दी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि आखिरी फैसला तो आयोजकों को लेना है कि वह आईपीएल 2020 का आयोजन करवाना चाहते हैं अथवा नहीं, लेकिन हमारी सलाह यही है कि इस लीग को इस साल नहीं करवाया जाए.