हिमालय में आ सकता है इतना बड़ा Earthquake, हिल जाएंगे दिल्ली समेत कई शहर!

भूगर्भ विज्ञान व भूकंप विज्ञान के प्राध्यापक और अमेरिका में रेनो स्थित नेवादा विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर नियोटेक्टोनिक स्टडीज के निदेशक वेस्नौस्की ने कहा, ये भूकंप फिर से आएंगे और इसमें आश्चर्य नहीं है कि अगला बड़ा भूकंप हमारे जीवनकाल में ही आएगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 23, 2020, 07:42 AM IST
  • हिमालय पर्वतमाला में आने वाला भूकंप 20वीं सदी में ‘अलेउटियन सबडक्शन जोन’ में आये भूकंप के समान हो सकता है
  • चंडीगढ़ और देहरादून तथा नेपाल के काठमांडू जैसे बड़े शहर हिमालय में आने वाले भूकंप के प्रभाव क्षेत्र के नजदीक हैं.
हिमालय में आ सकता है इतना बड़ा Earthquake, हिल जाएंगे दिल्ली समेत कई शहर!

नई दिल्लीः Corona और earthquake ने इस पूरे साल लगातार भारत समेत विश्व भर की नींद उड़ा रखी है. अभी तक न तो Corona का स्थायी इलाज मिला है और न ही earthquake के बार-बार आने की वजह. भारत में दिल्ली-NCR और पूर्वोत्तर के राज्यों में हल्की व मध्यमतीव्रता के कई भूकंप आ चुके हैं,

लगातार और प्रत्येक दिन एक भूकंप की दर से आई इस आपदा ने लोगों को आशंकित व दहशत में कर रखा है. अब इसे ही लेकर जो Study सामने आई है उससे तो जान बिल्कुल हलक में ही रह जाएगी. 

हमारे ही जीवनकाल में earthquake की आशंका
जानकारी के मुताबिक, एक Study में दावा किया गया है कि हिमालय पर्वतमाला (Himalaya) में बड़ा भूकंप आने की आशंका है और भविष्य में अगले बड़े भूकंप (big earthquakes) की तीव्रता आठ या इससे अधिक रह सकती है.

यह भी दावा है कि काफी हद तक यह भूकंप हमारे ही जीवन काल में आ सकता है. अध्ययनकर्ताओं ने कहा है कि इस तरह की प्राकृतिक आपदा के आने से इस घनी आबादी वाले देश में जानमाल की अभूतपूर्व क्षति हो सकती है.

भूकंप से बहुत बड़ा एरिया हो सकता है प्रभावित
अध्ययन में इस बात का जिक्र किया गया है कि भविष्य में हिमालय पर्वतमाला में आने वाला भूकंप 20वीं सदी में ‘अलेउटियन सबडक्शन जोन’ में आये भूकंप के समान हो सकता है, जिसका विस्तार अलास्का की खाड़ी से सुदूर पूर्व रूस के कामचटका तक था.

अगस्त में सेस्मोलॉजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित समीक्षा में मूलभूत भूगर्भीय सिद्धांतों का इस्तेमाल कर पूर्व ऐतिहासिक भूकंपों के आकार और समय का आकलन किया गया तथा भविष्य के खतरों का अनुमान लगाया गया.

पहले की गई Study से मिलती-जुलती है Study
भूगर्भ विज्ञान व भूकंप विज्ञान के प्राध्यापक और अमेरिका में रेनो स्थित नेवादा विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर नियोटेक्टोनिक स्टडीज के निदेशक वेस्नौस्की ने कहा, ये भूकंप फिर से आएंगे और इसमें आश्चर्य नहीं है कि अगला बड़ा भूकंप हमारे जीवनकाल में ही आएगा.

भूकंप विज्ञानी व भारतीय विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान संस्थान के प्राध्यापक सुप्रियो मित्रा ने इस बात का जिक्र किया कि अध्ययन पूर्व में किये गये अध्ययनों से मिलता जुलता है. उन्होंने बताया कि अध्ययन के मुताबिक हिमालय में आठ से अधिक तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है.

दिल्ली समेत कई शहर डोलेंगे
अध्ययन के लेखक स्टीवन जी वेस्नौस्की ने बताया कि समूची हिमालय पर्वतमाला, पूर्व में अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम में पाकिस्तान तक अतीत में बड़े भूकंपों का स्रोत रही है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ और देहरादून तथा नेपाल के काठमांडू जैसे बड़े शहर हिमालय में आने वाले भूकंप के प्रभाव क्षेत्र के नजदीक हैं.

उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े भूकंप के दायरे में हिमालय और दक्षिण में स्थित राजधानी दिल्ली भी आ सकती है.

यह भी पढ़िएः पेरू की पहाड़ी पर बनी दो हजार साल पुरानी आकृति बनी अचंभा

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

 

ट्रेंडिंग न्यूज़