नई दिल्ली. पेरू में स्थित यह रेगिस्तान इस देश की ऐतिहासिक विरासत के रूप में दुनिया के दर्शनीय स्थलों में एक है. यहां नाजका लाइन्स में स्थित रेगिस्तानी पहाड़ी पर ऐसी कई सारी आकृतियां बनी हुई हैं जिनको देखकर अचंभा होता है कि आखिर इनको किसने और कैसे बनाया होगा. इन आकृतियों में से कुछ पौधों, जानवरों तथा इंसानों जैसी दिखाई पड़ती हैं तो कहीं कही इस पहाड़ी रेगिस्तानी सतह पर कुछ आकृतियां सीधी रेखाओं की शक्ल में भी नजर आती हैं.
नाज्का लाइन्स रेगिस्तान है अजूबा
पेरू का ये नाजका लाइन्स रेगिस्तान इस देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित अपने आप में एक अजूबा स्थान है. यहां बनी अजीबो-गरीब आकृतियां हैरान करती हैं. दक्षिणी पेरू के इस नाज्का लाइन्स रेगिस्तान के पहाड़ों पर बनी आकृतियां किसने बनाई हैं, ये आज भी किसी रहस्य से कम नहीं है. इन नई छवियों के माध्यम से शोधकर्ता इस क्षेत्र की संस्कृति के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी एकत्रित करने में लगे हैं
200 ईसा पूर्व की हैं रेखायें
पेरू की नाज्का लाइन्स स्थित रेगिस्तानी पहाड़ियों पर स्थित आकृतियों के बारे में पता चला है कि ये 200 ईस्वीं पूर्व के समय की बनी रेखायें हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि इन विचित्र छवियों के निर्माण की संस्कृति लगभग एक हजार साल पुरानी हैं.
पांच हजार किलोमीटर का विस्तार
इन रेखाओं का विस्तार करीब पांच हजार वर्ग किलोमीटर का माना जा रहा है. इनको देखने के लिये यदि हेलिकॉप्टर की सहायता ली जाये तो ये और भी साफ-साफ देखा जा सकता है. इस रहस्य के बारे में कहा तो ये भी जा रहा है कि यहां दूसरे ग्रहों से आए यूएफओ उतरे थे, जिसके कारण इसकी बाहरी सतह पर इस तरह की विचित्र सी आकृतियां उभर आईं.
ये भी पढ़ें. फिर मां बनने वाली हैं करीना, तैमूर के भाई के बस ये तीन नाम न रखना
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234