Atal Tunnel में उद्घाटन के बाद हुए तीन हादसे, नहीं हो रहा नियमों का पालन

देश को लंबे इंतजार के बाद अटल टनल की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस उद्घाटन किया था. लेकिन कई लोग नियमों का पालन न करके दुर्घटना को आमन्त्रित कर रहे हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 7, 2020, 12:27 PM IST
    • 3 अक्टूबर को किया था पीएम मोदी ने उद्घाटन
    • इसके निर्माण में लग गया एक दशक
    • नहीं हो रहा नियमों का पालन
Atal Tunnel में उद्घाटन के बाद हुए तीन हादसे, नहीं हो रहा नियमों का पालन

रोहतांग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुद हिमाचल प्रदेश जाकर बहु चर्चित अटल टनल का उद्घाटन किया था. इसके बाद से पर्यटकों का आना जाना जारी है. खबर है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बने 9.02 किलोमीटर लंबे अटल टनल में उद्घाटन के बाद दुर्घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. उद्घाटन के बाद से अब तक इसमें तीन हादसे हो चुके हैं.

नहीं हो रहा नियमों का पालन

आपको बता दें कि दुनिया के सबसे लंबे टनल में उद्घाटन के बाद से ही पर्यटक आने लगे, लेकिन वह नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अक्टूबर को रोहतांग दर्रे के नीचे सुरंग का उद्घाटन किया था, लेकिन उसके अगले दिन ही एक दूसरे से आगे निकलने की होड़, लापरवाही से ड्राइविंग करने और सेल्फी लेने के चक्कर मे तीन दुर्घटनाएं हो गईं.

इसके निर्माण में लग गया एक दशक

गौरतलब है कि सीमा सड़क संगठन (BRO) ने एक दशक में कड़ी मेहनत के बाद 10 हजार फीट की ऊंचाई पर सुरंग का निर्माण किया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसका सपना देखा था जिसे उन्हीं की  पार्टी की सरकार ने साकार किया है.

क्लिक करें- Bihar Election 2020: 121 सीटों पर लड़ेगी BJP, 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

उल्लेखनीय है कि BRO ने सोमवार को स्थानीय अधिकारियों को टनल में मोटर चालकों की निगरानी के लिए पुलिस की निगरानी के लिए तैनात नहीं करने का दोषी ठहराया. हालांकि बीआरओ द्वारा उठाए गए आपत्तियों के बाद राज्य सरकार ने पुलिस को तैनात कर दिया है.

3 अक्टूबर को किया था पीएम मोदी ने उद्घाटन

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने 3 अक्टूबर को टनल का उद्घाटन किया और उसके बाद एक दिन में तीन हादसे हुए. टनल के अंदर पर्यटक और वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सीसीटीवी से पता चला है कि वाहन चालकों ने सेल्फी लेने के लिए टनल के अंदर अपनी गाड़ियों को रोक दिया, जबकि टनल के अंदर किसी को गाड़ी खड़ी करने की इजाजत नहीं है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़