नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत ने 23 जनवरी से चीन से कच्चा माल मंगाना बंद कर दिया है. इससे कोरोना से तो बचाव किया जा रहा है लेकिन इलेक्ट्रॉनिक कच्चे माल की लॉकल मार्केट में कमी पड़ना शुरू हो गया है.
Corona Virus से 'बचना' है तो शाकाहारी बनिए.
जल्द ही कंपनिया विभिन्न प्रकार के ऑफर को बंद करेगी
जानकारों की मानें तो कंपनियां डिस्काउंट और ऑफर्स खत्म कर रही हैं. इससे मोबाइल की कीमतों में 7% तक उछाल आने की आशंका है जबकि TV प्रोडक्ट की कीमत पर 10% तक असर पड़ सकता है. कोरोना वायरस के चलते चीन में कारोबार, फैक्ट्री और मार्केट बंद हो गए हैं और चीन से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का भारत में इम्पोर्ट होता है.
देश के बाहर विदेशों में भी योग को बढ़ावा देने के लिए खुला योग विश्वविद्यालय.
आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) पर कोरोना वायरस की मार का सीधा असर देखने को मिल रहा है. सप्लाई कम होने से उत्पादन पर भी असर पड़ सकता है. एप्पल के आईफोन की आपूर्ति इस समय बुरी तरह से प्रभावित चल रही है, जिसके चलते एप्पल जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपने इनकम के टारगेट से काफी पीछे रह जाएगा. चीन स्थित फॉक्सकॉन कंपनी एप्पल के आईफोन और अन्य गैजेट्स का उत्पादन करती है.
शाओमी ने दाम में किया इजाफा
Xiaomi ने भारत में रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन के दाम बढ़ा दिए हैं. भारतीय स्मार्टफोन विक्रेता और भारत में स्मार्टफोन बेचने वाली विदेशी कंपनियां अब तक चीन के शटडाउन के प्रभाव से सुरक्षित हैं. लेकिन आने वाले दिनों में कीमतों पर असर पड़ेगा.
चीन से आने वाले समान
मोबाइल चार्जर, मोबाइल कवर, बैटरी, लैपटॉप बैटरी, मोबाइल का टेंपर ग्लास, टॉर्च, खिलौने, इमरजेंसी लाइट, खिलौने, ट्रिमर सहित कई उत्पाद महंगे हुए हैं. मोबाइल के विभिन्न पार्ट्स की कीमतें भी बढ़ गई हैं. टच पैड और डिस्प्ले की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.