नई दिल्ली: किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपनी सियासत चमकाने की कोशिश में कांग्रेस पार्टी जबरदस्त ड्रामा करती है, इस बार किसानों को उकसाने में मिली नाकामी को कांग्रेस ने कैसे पेश किया, वो प्रियंका गांधी के ट्वीट से समझिये. प्रियका ने ट्वीट कर कहा - क्यों डराते हो डर की दीवार से? प्रियंका जी, जबरिया डर की दीवार का ट्वीट क्यों उछाल रही हैं.इस कबूलनामा क्यों जिगरा क्यों नहीं है कि चक्काजाम की कांग्रेसी साजिश इस बार परवान नहीं चढ़ पाई?
चक्काजाम की 'कांग्रेसी सियासत' फेल
6 फरवरी के चक्काजाम को हवा देने के लिये कांग्रेस ने कैसे अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. नेता-कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अपने विधायक-मंत्रियों को भी चक्काजाम को सफल बनाने में लगा दिया, लेकिन बात नहीं बनी.
कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, सीपीआई और सीपीएम ने चक्काजाम को समर्थन दिया तो उसके पीछे अन्नदाता की भलाई की सोच नहीं, मोदी सरकार की घेराबंदी की रणनीति की थी.
खैर, देश के किसान सियासत के इस खेल को अब अच्छी तरह समझ चुके हैं. उन्होंने ये साबित भी कर दिया कि राजनीतिक पार्टियां अगर चारे की तरह उनका इस्तेमाल करना चाहती हैं तो अब ऐसा नहीं होगा. लालकिला हिंसा कांड को दोहराने अब कोई कोशिश कामयाब नहीं होने वाली है.
बजट सत्र में कांग्रेस ने संसद के अंदर भी हंगामा खड़ा करने की लगातार कोशिश की, लेकिन उसका नतीजा सिफर निकला.
अब लालकिला की 'साजिश' के सवाल घेरेंगे!
कांग्रेस की मुश्किल तो ये है कि लालकिला हिंसा कांड के वीडियो में सिख की वेशभूषा में दिख रहे शख्स की पहचान विक्की थॉमस के तौर पर हुई है. उसका कांग्रेस कनेक्शन खुलकर सामने आ चुका है.
लालकिला कांड का ये कांग्रेसी कनेक्शन पर बीजेपी अब सवाल उठा रही है. पूछ रही है कि कांग्रेस बताए कि सिख समुदाय में थॉमस सरनेम कहां से आ गया?
लालकिला कांड को लेकर कांग्रेस और उसके इशारे पर फर्जीगैंग के नेताओं ने बीजेपी की घेराबंदी की प्लानिंग की थी, लेकिन ये दांव अब कांग्रेस को उल्टा पड़ता नजर आ रहा है.फर्जी गैंग भी इस हालात को भांपकर सतर्क हो चुका है.
इसे भी पढ़ें- Chakka Jam Live Update: राकेश टिकैत का बड़ा बयान, हमने अक्टूबर तक का प्लान बनाया
राकेश टिकैत जैसे किसान नेता ने मीडिया ने सवाल किया कि तीन घंटे का चक्काजमा क्यों, ये मामला समझ में नहीं आया. तो उनका जवाब था- 'हम लोगों को कुछ इनपुट मिला था कि चक्का जाम में कुछ गड़बड़ हो सकती है इसलिए हमने चक्का जाम स्थगित कर दिया'.
जाहिर है मोदी राज में अपना सियासी चक्काजाम खत्म करने के लिये कांग्रेस की तमाम कोशिशें बेकार गई हैं.इस बार तो किसान का कंधा भी छूटा है और साजिश की पोल भी खुलकर सामने आ गई है.
इसे भी पढ़ें- West Bengal को पीएम मोदी देंगे सौगात, क्या ममता दीदी कार्यक्रम में शामिल होंगी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.