नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में राजनीति का रक्त'चरित्र' थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर TMC के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वो अमित शाह (Amit Shah) की रैली में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला
इस हमले का आरोप TMC के गुंडों पर लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हमले में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हैं. इस कांड को TMC कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी मिदनापुर के केशपुर में अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि केशपुर में शुवेंदु समर्थकों पर हमला हुआ है.
जानकारी ये भी है कि समर्थकों को गाडी से निकाल कर पीटा गया. लाठी डंडों से शुवेंदु समर्थकों पर हमला किया गया. अमित शाह (Amit Shah) की रैली से लौटते समय हमला हुआ. घटना में 15 लोग घायल हो गए, घायलों को अस्पताल लेजाया गया.
इसे भी पढ़ें- Bengal Election से पहले दीदी को झटका, शुवेंदु अधिकारी के साथ 9 विधायक BJP में शामिल
सांसद निशिथ प्रमाणिक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि "फौलाद के बने हैं भाजपा कार्यकर्ता।जितना जुल्म बंगाल की सरकार हम पर करेंगे हम उतने ही मजबूत होंगे।फिर से राज्य सरकार द्वारा आश्रित गुंडों ने Amit Shah जी के रैली से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों पर तोड़फोड़ किया. मैं कड़े शब्दों से इसकी निंदा करता हूं."
#AmitShahInBengal
फौलाद के बने हैं भाजपा कार्यकर्ता।जितना जुल्म बंगाल की सरकार हम पर करेंगे हम उतने ही मजबूत होंगे।फिर से राज्य सरकार द्वारा आश्रित गुंडों ने @AmitShah जी के रैली से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों पर तोड़फोड़ किया।
मैं कड़े शब्दों से इसकी निंदा करता हूं। pic.twitter.com/yghP28moxq— Nisith Pramanik (@NisithPramanik) December 19, 2020
शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) पश्चिम बंगाल की राजनीति में कल तक ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के राइट हैंड माने जाते थे. लेकिन शनिवार को शुवेंदु के राइट हैंड में बीजेपी का झंडा है. अमित शाह (Amit Shah) के मंच पर ऐसे दस बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए और इनमें से ज्यादातर तृणमूल कांग्रेस से हैं. पहली पश्चिम बंगाल में परिवर्तन के प्रयास की ये बड़ी पिक्चर है.
इसे भी पढ़ें- West Bengal: ममता दीदी के गढ़ में Amit Shah की ललकार! 'उखाड़ फेकेंगे ममता सरकार'
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि "भाई शिवेंदु अन्याय के खिलाफ बंगाल की जनता के शोषण के खिलाफ आपका साथ छोड़ कर मोदी जी के साथ आ रहे हैं, आपको दलबदल लग रहा है. दीदी मगर दीदी यह तो शुरुआत है चुनाव आते आते आप अकेली रह जाएंगी."
ममता दीदी के लिए अमित शाह (Amit Shah) की इस भविष्यवाणी में अहंकार नजर आता है या आत्मविश्वास.. ये आने वाला वक्त तय करेगा. लेकिन बंगाल को लेकर पहली बार बीजेपी के चाणक्य का हौसला बुलंद दिख रहा है और उसकी बड़ी वजह है शुवेंदु अधिकारी का बीजेपी में शामिल होना. बीजेपी के मंच पर शुवेंदु अधिकारी ने 15 मिनट में दो बार अमित शाह (Amit Shah) के पैर छुए. पहली बार तब जब शाह ने उन्हें बीजेपी का झंडा थमाया. इस दौरान उन्होंने झुककर शाह के पैर छुए लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. 15 मिनट बाद दूसरी बार जब अमित शाह (Amit Shah) उनके पास गए तब भी शुवेंदु ने शाह के पैर छुए. इस बार अमित शाह (Amit Shah) ने देखा भी और उन्हें गले से लगा लिया.
इसे भी पढ़ें- Suvendu Adhikari की अहमियत समझिए, तो क्या 65 विधायक BJP में शामिल होंगे?
ममता का भतीजा प्रेम.. टीएमसी से शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की दूरी बढ़ा रहा था और अमित शाह (Amit Shah) का फोन कॉल उन्हें बीजेपी के नजदीक ला रहा था. ऐसा कहा जाता है कि शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को 50 सीटों पर फायदा हो सकता है और यही वजह है कि अमित शाह (Amit Shah) बंगाल की पिच पर अब आक्रामक तरीके से खेल रहे हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234