कांग्रेस में जारी है घमासान, नाराज नेताओं की देर रात बैठक

गांधी खानदान के खिलाफ आवाज उठाने वाले 23 कांग्रेसी नेताओं ने देर रात बैठक की. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद यह बैठक गुलाम नबी आजाद के घर पर हुई.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 25, 2020, 08:26 AM IST
    • कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता बेहद नाराज
    • देर रात की बैठक
    • गुलाम नबी आजाद के घर पर की बैठक
कांग्रेस में जारी है घमासान, नाराज नेताओं की देर रात बैठक

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता CWC की बैठक के बाद गुलाम नबी आजाद के घर पर मिले. 
गांधी परिवार का वर्चस्व खत्म करना चाहते हैं ये नेता
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सोमवार को हुई थी. जिसमें भारी बवाल मचा. कांग्रेस के 23 नेताओं ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. जिसपर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह पार्टी को कमजोर करने की कोशिश है. जिसपर ये नेता नाराज हो गए और भारी हंगामा मचा रहा. 

पत्र लिखने वाले नेताओं में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मनीष तिवारी, आनंद शर्मा, पीजे कुरियन, रेणुका चौधरी, मिलिंद देवड़ा, अजय सिंह, सांसद विवेक तन्खा, सीडब्ल्यूसी सदस्य मुकुल वासनिक और जितिन प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजेंद्र कौर भट्ठल, एम वीरप्पा मोइली और पृथ्वीराज चव्हाण शामिल हैं. 

 
इसके अलावा बागी तेवर वाले कांग्रेसी नेताओं में उत्तरप्रदेश प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर, दिल्ली पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, हिमाचल प्रदेश पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर, बिहार के मौजूदा अध्यक्ष अखिलेश सिंह, हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगनंद शास्त्री, पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का भी नाम है. जिनके हस्ताक्षर लिए गए हैं.

इसमें से कई नेता देर रात हुई बैठक में शामिल थे.  
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में नहीं हुआ कोई फैसला
सोमवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के भविष्य के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया. सोनिया गांधी को ही अंतरिम अध्यक्ष का पद संभालने के लिए अधिकृत कर दिया गया. 
हालांकि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता नेतृत्व में परिवर्तन चाहते हैं. लेकिन उनकी मांग फिलहाल नहीं सुनी गई. CWC बैठक के बीच में कथित रुप से राहुल गांधी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के पत्र की टाइमिंग पर सवाल उठाया और उसे पार्टी को कमजोर करने की गतिविधि करार दिया. यही नहीं राहुल गांधी ने इस भाजपा को मजबूत करने वाला कदम करार दिया. लेकिन इससे पत्र लिखने वाले 23 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नाराज हो गए. 
यही वजह है कि CWC की बैठक के बाद नाराज कांग्रेसी नेताओं ने अलग से गुलाम नबी आजाद के घर पर  बैठक की. 

ये भी पढ़ें--साबित हो गया कि एक परिवार की जागीर बनकर रह गई है कांग्रेस पार्टी? पढ़ें सबूत

ये भी पढ़ें--कांग्रेस में दो फाड़! राहुल गांधी पर भड़क उठे कपिल सिब्बल, सामने आ गई आपसी कलह

 

ट्रेंडिंग न्यूज़