नई दिल्ली: हर मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार का विरोध करने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस बार विरोध करने के लिए ऐसे मुद्दे को चुनाहै जिससे लोग हैरत में हैं. कोरोना काल में प्रायः लोग आपसी बोलचाल में सोशल डिस्टेनसिंग पर चर्चा करते सुने जाते हैं. इसी सोशल डिस्टेनसिंग (Social Distancing) शब्द पर तृणमूल कांग्रेस ने आपत्ति की है.
TMC सांसद ने संसद में कहा कि सामाजिक दूरी के प्रयोग से समाज में आपसी दूरी बढाने का भाव आता है. इसकी जगह पर शारीरिक दूरी (Physical Distancing) का प्रयोग करना चाहिए.
क्लिक करें- China Tension: संसद में रक्षामंत्री, 'चीन ने जमीन पर किया अवैध कब्जा, तनाव बरकरार
सामाजिक दूरी से सामाजिक कलंक का भाव
आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के डॉ. शांतनु सेन ने विशेष उल्लेख के जरिए यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सामाजिक दूरी कहने पर एक तरह से सामाजिक कलंक का अहसास होता है. इसके और भी प्रतिकूल मायने हैं जैसे सामाजिक बहिष्कार या अलग-थलग कर दिया जाना आदि.
क्लिक करें- Bollywood में ड्रग माफियाओं पर रवि किशन का खुलासा, सपा सांसद जया बच्चन बौखलाईं
शारीरिक दूरी शब्द का प्रयोग उचित
तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने कहा कि कोविड-19 महामारी कब तक रहेगी, कहा नहीं जा सकता इसलिए कोविड-19 को लेकर सामाजिक दूरी शब्द का इस्तेमाल कतई नहीं किया जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि उनके इस प्रस्ताव पर सभापति वैंकेया नायडू ने सुझाव को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक दूरी की जगह सुरक्षित दूरी भी कहा जा सकता है.