यूपी बीजेपी के संगठन में बदलाव, दयाशंकर और पंकज सिंह समेत ये बने प्रदेश उपाध्यक्ष

उत्तरप्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. कई नए नेताओं को पार्टी ने अहम जिम्मेदारी दी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 22, 2020, 06:09 PM IST
    • दयाशंकर और पंकज सिंह समेत 16 बने प्रदेश उपाध्यक्ष
    • 50 साल से कम आयु के लोगों को वरीयता
    • उत्तरप्रदेश में भाजपा की नई टीम तैयार
    • सात प्रदेश महामंत्री तथा 16 मंत्री के साथ दो कोषाध्यक्ष
यूपी बीजेपी के संगठन में बदलाव, दयाशंकर और पंकज सिंह समेत ये बने प्रदेश उपाध्यक्ष

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसे ही देखते हुए भाजपा ने स्वतंत्र देव सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी. अब उन्होंने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. इसमें कई युवा नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अपनी नई टीम में आयु वर्ग का विशेष ध्यान रखा है.

उत्तरप्रदेश में भाजपा की नई टीम तैयार

आपको बता दें कि भाजपा ने उत्तरप्रदेश में 16 प्रदेश उपाध्यक्ष, सात प्रदेश महामंत्री तथा 16 मंत्री के साथ दो कोषाध्यक्ष भी बनाये हैं.  विजय बहादुर पाठक तथा राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को प्रोन्नत कर उपाध्यक्ष बनाया गया है. उनके अलावा दयाशंकर सिंह को भी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.

50 साल से कम आयु के लोगों को वरीयता

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपनी नई टीम में युवा और अनुभव के बीच सामंजस्य स्थापित करने की भरपूर कोशिश की है. इसमें 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को वरीयता दी गई है. लक्ष्मण आचार्य (वाराणसी), राज्यसभा सांसद कांता कर्दम (मेरठ), सलिल विश्नोई (कानपुर), दयाशंकर सिंह (बलिया), सुरेंद्र नागर (नोएडा), सतपाल सैनी (मुरादाबाद), पद्मसेन चौधरी (बहराइच) समेत कई लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

क्लिक करें-  ISIS आतंकी ने किया खुलासा, राम मंदिर निर्माण से बौखलाहट में हैं मजहबी कट्टरपंथी 

ये लोग बनाये गए प्रदेश मंत्री

गौरतलब है कि जेपीएस राठौर (शाहजहांपुर), गोविंद नारायण शुक्ल(अमेठी), अश्वनी त्यागी (मेरठ),अमरपाल मौर्य (प्रतापगढ़), सुब्रत पाठक (कन्नौज),अनूप गुप्ता (लखीमपुर) व प्रियंका रावत (बाराबंकी) को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह ने अपना कार्यकाल संभालने के लम्बे समय बाद शनिवार को अपनी टीम की घोषणा की है.

ट्रेंडिंग न्यूज़