Jammu: अब प्रतिदिन 15000 श्रद्धालु कर सकते हैं माता वैष्णों देवी के दर्शन

जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि 1 नवंबर से प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी के दरबार में जाने की इजाजत होगी. अभी प्रतिदिन अधिकतम 7 हजार लोग त्रिकुटा पर्वत पर पवित्र गुफा में दर्शन कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 30, 2020, 07:15 PM IST
  • अभी प्रतिदिन अधिकतम 7 हजार लोग त्रिकुटा पर्वत पर पवित्र गुफा में दर्शन कर सकते हैं
  • नवरात्र के नौ दिनों के दौरान 39,००० से अधिक श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन
Jammu: अब प्रतिदिन 15000 श्रद्धालु कर सकते हैं माता वैष्णों देवी के दर्शन

जम्मूः Corona संकट के इस दौर में कई महीनों तक बंद रही माता वैष्णों देवी के धाम में अब एक बार फिर भक्तों के लगाए जयकारे गूंजने लगे हैं. Unlock की प्रक्रिया के साथ धाम में धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में माता के भक्तों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक और सौगात दी है. अब वैष्णो देवी में प्रति दिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि की गई है. 

नवरात्र में पहुंचे हैं 39000 से अधिक भक्त
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि 1 नवंबर से प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी के दरबार में जाने की इजाजत होगी. अभी प्रतिदिन अधिकतम 7 हजार लोग त्रिकुटा पर्वत पर पवित्र गुफा में दर्शन कर सकते हैं.

इसके साथ ही 14 दिन के होम क्वारंटाइन की शर्त भी हटा ली गई है. नवरात्र के नौ दिनों के दौरान 39,००० से अधिक श्रद्धालुओं ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के त्रिकुटा की पहाड़ी पर स्थिति माता वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं. 

सुरक्षा नियमों का करना है पालन
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि संख्या बढ़ने के बावजूद यात्रियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान देना है. यात्रियों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के अन्य उपाय पहले की तरह लागू रहेंगे. मास्क पहनना और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का श्रद्धालुओं को पालन करना होगा. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कटड़ा से भवन तक खास इंतजाम किए हैं. 

इसके पहले 15 अक्टूबर को बढ़ाई गई थी लिमिट
15 अक्टूबर से अनलॉक-5 में धार्मिक समारोह को लेकर कई तरह की गतिविधियों में छूट के साथ वैष्णोदेवी में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमा 5 हजार से बढ़ाकर 7 हजार कर दी गई थी.

मार्च में लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से ही वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लग गई थी. 16 अगस्त से यात्रा फिर शुरू हुई है. 

यात्रियों की सुविधा के किए हैं उपाय
अधिकारियों के मुताबिक नवरात्र के दौरान श्राइन बोर्ड ने पवित्र गुफा के पास तीर्थयात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था की थी. बोर्ड ने यहां पर 24 घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति के साथ ही सेनिटाइजर, दवाइयों तथा' फास्ट फूड' से संबंधित दुकानों की व्यस्था कर रखी थी. साथ ही तीर्थयात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए बोर्ड ने माता वैष्णो देवी मोबाइल ऐप लॉन्च किया था, जिसे गूगल प्ले स्टोर से लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़िएः शरद पूर्णिमा पर खीर से लीजिए आरोग्य का वरदान

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़