हनुमानजी ने भगवान श्रीराम का वह कार्य सफल किया जो कोई और नहीं कर पा रहा था. सागर लांघकर लंका पहुंच गए. देवी सीता तक प्रभु का संदेश तब पहुंचाया जब वह हिम्मत हारकर प्राण देने का विचार तक करने लगी थीं. संजीवनी लाकर प्रभु की भातृशोक से रक्षा की.
भगवान राम, देवी सीता और शिवजी के आशीर्वाद से हनुमानजी संकट मोचन हैं. सभी कष्टों का निवारण करने वाले हैं. राहु से सूर्यदेव का उद्धार किया. तो ग्रहों के दंडाधिकारी सूर्यपुत्र शनिदेव को रावण के कारावास से मुक्ति दिलाई. इसलिए देवताओं तक भयभीत रखने वाले शनिदेव हनुमत भक्तों पर कोप नहीं करते.
हनुमानजी की भक्ति निष्काम है इसलिए उन्हें प्रसन्न करने से सभी देवताओं की कृपा मिल जाती है. हनुमानजी 12 नामों के जप से प्रसन्न होते हैं क्योंकि उन नामों में हनुमानजी के आराध्यों के नाम हैं.
ये हैं बजरंगबली के 12 प्रिय नाम:
- हनुमान
- अंजनीसुत
- वायुपुत्र
- महाबल
- रामेष्ट
- फाल्गुण सखा
- पिंगाक्ष
- अमित विक्रम
- उदधिक्रमण
- सीता शोक विनाशन
- लक्ष्मण प्राणदाता
- दशग्रीव दर्पहा
हनुमान जी के इन 12 नामों का जप करने से कुछ इस प्रकार के लाभ मिलते हैं-
– नित्य नियम से नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है.
– दोपहर में नाम लेनेवाला धनवान होता है.
– दोपहर से संध्या के बीच नाम लेने से पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होती है.
– रात को सोते समय नाम लेने शत्रुओं पर जीत मिलती है.
– जो भक्त हनुमान जी के इन सभी नामों का निरंतर जाप कर ता है. उसकी श्री हनुमानजी दसों दिशाओं में हर जगह रक्षा करने के लिए उपस्थित रहते हैं.
ये भी पढ़ें- कालिया नाग का दमन करके भगवान कृष्ण ने यह संदेश दिया
ये भी पढ़ें- राम चरित मानस में भगवान शिव की महिमा
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234