नई दिल्लीः सनातन परंपरा में शनिवार का दिन शनि ग्रह के साथ-साथ भगवान शनि को भी समर्पित है. इसलिए इस दिन शनि महाराज की पूजा-अर्चना का विधान है. शनिदेव सूर्य पुत्र हैं और उन्हें न्याय का एक रूप माना जाता है. वह कर्म के आधार पर फल प्रदान करते हैं. इसलिए शनिदेव का भय नहीं करना चाहिए. अगर किसी को शनिदेव का भय हो भी तो वे महावीर हनुमान की पूजा भी करें जो सभी भय को हर लेते हैं.
अपने जीवन की किसी बाधा को दूर करने या बदलाव लाने के लिए शनिवार को विभिन्न उपाय किए जा सकते हैं. जिससे आपका जीवन सफल हो सकता है. इन खास टोटकों पर ध्यान देंगे तो आपके जीवन में बदलाव के साथ सारे दुःख दर्द दूर हो जाएंगे.
ऐसे दूर होंगे कष्ट
कांसे के पात्र (कटोरे या थाली) में सरसों का तेल भरें. उसमें अपनी छाया पड़ने दें. इस दौरान ॐ शं शनैश्चराय नमः का 11 बार जाप करें. पात्र सहित सरसों का तेल शनि मंदिर के बाहर जरूरतमंदों को दान करें. प्रार्थना करें कि शनि देव आपके कष्टों का निवारण करें और दया दृष्टि आप पर बनाए रखें. ये क्रिया 7 शनिवार तक लगातार करें.
पीपल की परिक्रमा करें
अगर आपको शनि देव की साढ़ेसाती और ढैय्या या कोई अन्य दोष हो तो शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दोनों हाथों से स्पर्श करके पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें.
यह आप हर शनिवार करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा. पीपल की परिक्रमा के दौरान आप "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जप अवश्य करें.
हनुमान जी की भी पूजा करें
शनिवार को शनि देव के साथ ही भगवान हनुमानजी की भी पूजा करें. शनिवार की शाम को मछलियों को दाना डालें तथा चीटियों को आटा खिलाए. इससे शनि देव व हनुमानजी की कृपा से आपके भाग्य खुल जाएंगे. अगर आप पर कोई कर्ज हो या नौकरी में उन्नति नही हो रही हैं तो हर शनिवार को यह टोटका जरूर करें. इसका असर आपको जल्द ही देखने को मिलेगा.
काली वस्तुएं दान करें
शनिवार के दिन भगवान शनि देव को तेल चढ़ाना चाहिए और हनुमानजी के समक्ष तेल का दीपक करना चाहिए. शनिवार के दिन यह दोनों काम करने के बाद आप एक टोटका यह करें कि आप काली चीजों का दान करें.
जैसे कि उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने किसी भी गरीब व्यक्ति को दान में दें. इससे पुरानी से पुरानी शत्रुता समाप्त हो जाएगी.
यह भी पढ़िएः Daily Horoscope: जानिए आज 16 जनवरी का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/