नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण पिछले लंबे समय से उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मारती नहीं की जा रही थी. हाल ही में मंदिर समिति की बैठक में भस्मारती को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया गया है. 15 मार्च से श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में भस्मारती की जाएगी.
ये श्रद्धालु हो पाएंगे शरीक
मंदिर प्रंबधन ने फैसला लिया है कि भस्मारती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) की जाएगी. अनाधिकृत तरीके से किसी को भी इसमें प्रवेश नहीं मिलेगा. रात 10:15 बजे तक पहुंचे श्रद्धालुओं को इसमें शरीक होने की अनुमति है.
ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2021: कमजोर दिमाग वाले बच्चे भी हो जाएंगे होशियार, करें ये आसान उपाय
इस तरह करें ऑनलाइन बुकिंग
भस्मारती में शामिल होने के लिए आप एक माह पहले ही ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट www.mahakaleshwar.nic.in पर विजिट करना होगा. यहां आप महाकालेश्वर मंदिर के भी लाइव दर्शन कर सकेंगे, इसके साथ ही भस्मारती के लिए बुकिंग भी कर सकते हैं. यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त है.
21 मार्च को बंद कर दिया गया था मंदिर
गौरतलब है कि महाकाल मंदिर की भस्मारती देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहंचते हैं. कोरोना वायरस के कारण 21 मार्च 2020 को बाहरी लोगों का प्रवेश मंदिर में बंद कर दिया गया था. हालांकि, इसके बाद 9 जून 2020 को ही इसके द्वार दोबारा खुल गए, लेकिन उस समय सुरक्षा के लिहाज से भस्मारति शुरू नहीं की गई थी.
अब 360 दिनों तक मंदिर में भस्मारती बंद रहने के बाद इसे फिर से शुरू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गुप्त नवरात्रि 2021: जानिए मां दुर्गा की पूजा में किस सामग्री से मिलता है क्या फल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.