3 खिलाड़ी जिन्हें एशिया कप में मौका देना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, बन गये हार की वजह

Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने जबरदस्त तरीके से आगाज जरूर किया लेकिन सुपर-4 के पहले दोनों मैचों में हार का सामना करने के बाद रोहित शर्मा की टीम बाहर होने की कगार पर आ खड़ी हुई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम वर्चुअल रूप से एशिया कप के टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और थोड़ी बहुत जो आस बची है वो दूसरी टीमों के मैच के नतीजे पर निर्भर करती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 7, 2022, 12:32 PM IST
  • एशिया कप से बाहर होने की दहलीज पर है भारत
  • रोहित पर भारी पड़े ये 3 खिलाड़ी
 3 खिलाड़ी जिन्हें एशिया कप में मौका देना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, बन गये हार की वजह

Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने जबरदस्त तरीके से आगाज जरूर किया लेकिन सुपर-4 के पहले दोनों मैचों में हार का सामना करने के बाद रोहित शर्मा की टीम बाहर होने की कगार पर आ खड़ी हुई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम वर्चुअल रूप से एशिया कप के टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और थोड़ी बहुत जो आस बची है वो दूसरी टीमों के मैच के नतीजे पर निर्भर करती है. 

भारतीय टीम को अगर फाइनल में पहुंचना है तो पहले उसे उम्मीद करनी है कि अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम बचे हुए मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करे तो वहीं पर भारतीय टीम का नेट रन रेट अफगानिस्तान और पाकिस्तान से बेहतर रहे जिसके आधार पर वो फाइनल तक पहुंचने की उम्मीद कर सकती है. हालांकि इसमें बहुत सारे अगर जुड़े हुए हैं.

अपने प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने और टूर्नामेंट से बाहर होने के चलते भारतीय टीम पहले से ही कमजोर नजर आ रही थी लेकिन सुपर-4 में कुछ खिलाड़ियों को मौका देना उन्हें भारी पड़ गया है. आइये एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालते हैं.

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)

इस लिस्ट में पहला नाम हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा का है जिन्हें रवींद्र जडेजा के चोटिल होकर बाहर जाने के बाद टीम में शामिल किया गया. दीपक हुड्डा को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टीम में खेलने का मौका मिला लेकिन दोनों ही मैच में वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होने अपना विकेट तब गंवाया जब भारतीय टीम को उनसे रनों की दरकार थी, वहीं पर गेंदबाजी में भी उनका इस्तेमाल नहीं किया गया. ऐसे में अक्षर पटेल उनसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. पंत को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद वो टीम में इकलौते लेफ्ट हैंडर बैट्समैन बचे थे जिसकी वजह से उन्हे दिनेश कार्तिक से ऊपर तरजीह दी गई थी. जहां दिनेश कार्तिक को पहले दो मैचों में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल सका तो वहीं पर पंत खुद को मिले मौकों का फायदा नहीं उठा सके. सुपर-4 के दोनों ही मैचों में जब भारतीय टीम को उनसे रनों की दरकार थी उन्होंने कोई अनचाहा शॉट खेला और अपना विकेट फेंक कर वापस लौटे. इसकी वजह से भारतीय टीम जो स्कोर खड़ा कर सकती थी उससे 15-20 रन पहले ही आउट हो गई.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

इस लिस्ट में आखिरी नाम लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का है जिनके लिये एशिया कप कुछ खास नहीं बीता है. चहल को एशिया कप में अपना पहला विकेट तीसरे मैच में जाकर मिला और इतना ही नहीं वो लगातार हर मैच में काफी महंगे साबित हुए हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई को ही श्रीलंका के खिलाफ मौका दे सकते थे. चहल ने भले ही इस मैच में 10 ओवर के बाद फेंके गये स्पेल में 3 विकेट झटके लेकिन वो उससे पहले ही रन लुटा चुके थे. बिश्नोई के पास विकेट निकालने के साथ ही कंजूसी से रन खर्च करने की काबिलियत है जो कि उन्हें टीम के लिये सबसे अहम बनाती है.

इसे भी पढ़ें- IND vs SL: भुवनेश्वर के खराब प्रदर्शन के बावजूद चिंतित नहीं है टीम मैनेजमेंट, मैच के बाद जानें क्या बोले रोहित शर्मा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़