नई दिल्ली: अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अफगानिस्तान ने अपनी पकड़ी मजबूत कर ली है. जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी 545 पर घोषित कर दी. अफगानिस्तान की ओर से हशमतउल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. वे टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
अबूधाबी में खेला जा रहा टेस्ट मैच
26 वर्षीय हशमतउल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने अबूधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यह उपलब्धि हासिल की. मात्र अपना पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे शाहिदी ने 443 गेंदों पर 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 200 रनों की नाबाद पारी खेली. वह 590 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे. शाहिदी ने जैसे ही अपना दोहरा शतक पूरा किया उसके ठीक बाद ही अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 545 रन बनाकर अपनी पहली पारी की घोषणा कर दी.
शाहिदी और असगर अफगान ने बनाया रिकॉर्ड
हशमतुल्लाह शाहिदी और असगर अफगान के बीच चौथे विकेट लिये रिकॉर्ड साझेदारी हुई. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 307 रन जोड़े जो अफगानिस्तान के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ये रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स और मिचेल मार्श की जोड़ी के नाम है, जिन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 449 रन जोड़े थे.
देश के लिये शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने शाहिदी
हशमतउल्लाह शाहिदी से पहले अफगानिस्तान के लिए टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड असगर अफगान के नाम था, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ही बनाया था. अफगान ने 164 रन बनाए थे. अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अब तक तीन ही बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली ने बताया रोहित संग कौन करेगा पारी का आगाज
इनमें शाहिदी और अफगान के अलावा रहमत शाह हैं जिन्होंने सितंबर 2019 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वह टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने थे.
टेस्ट में अफगानिस्तान ने बनाया सर्वोच्च स्कोर
545 रन टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान का अब तक का यह सर्वोच्च स्कोर हैं. अफगानिस्तान ने इससे पहले टेस्ट में अपना सर्वाच्च स्कोर सितंबर 2019 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ 342 रन का स्कोर बनाकर किया था. इसके अलावा उसने अपना तीसरा सर्वोच्च स्कोर मार्च 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ 314 रन के स्कोर के साथ बनाया था.
जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए लिए हैं. जिम्बाब्वे अभी अफगानिस्तान के स्कोर से 495 रन पीछे है. स्टंप्स के समय प्रिंस मेसवुरे 51 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 29 रन और केविन कसुजा 51 गेंदों पर एक चौके के सहारे 14 रन बनाकर नाबाद हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.