IND vs ENG: विराट कोहली ने बताया रोहित संग कौन करेगा पारी का आगाज

विराट कोहली ने कहा कि जब रोहित शर्मा आराम करते हैं या केएल राहुल फिट नहीं होते हैं तो शिखर धवन तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में रहेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 11, 2021, 07:30 PM IST
  • कोहली ने बताया केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत
  • रिजर्व ओपनर के रूप में टीम में रहेंगे शिखर धवन
IND vs ENG: विराट कोहली ने बताया रोहित संग कौन करेगा पारी का आगाज

अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी 20 मैच (India vs England T20) शुक्रवार को खेला जायेगा. सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहेगी. टीम मैनेजमेंट को सलामी जोड़ी पर विशेष मंथन करना पड़ रहा है. आखिर रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन और के एल राहुल में से पारी की शुरुआत कौन करेगा?

कोहली ने बताया केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले पहले टी-20 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मौका नहीं मिलेगा. मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और के.एल. राहुल (KL Rahul) शुक्रवार को होने वाले पहले टी- 20 मैच में भारत की पारी की शुरूआत करेंगे. 

रिजर्व ओपनर के रूप में टीम में रहेंगे शिखर धवन

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पुष्टि की है कि रोहित शर्मा और के.एल. राहुल शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की पारी की शुरूआत करेंगे. कोहली ने कहा कि शिखर धवन रिजर्व ओपनर रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया में हुई टी20 सीरीज में बाहर रहने वाले रोहित की जब से वापसी हुई है, तब से अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल और धवन में से कौन उनके साथ पारी का आगाज करेगा.

ये भी पढ़ें- स्टार खिलाड़ियों के बिना विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा उत्तरप्रदेश

किसी के अनफिट होने पर ही ओपनिंग करेंगे शिखर धवन

टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा पिछले साल के अंत में अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण घायल हो गए थे. कप्तान कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा ''मुझे लगता है शिखर धवन और राहुल दोनों को प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं किया जा सकता है. अगर रोहित खेलते हैं तो काफी सरल है. केएल और रोहित लगातार हमारे लिए टॉप आर्डर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वे दोनों हमारे लिए पारी की शुरुआत करेंगे.''

असफल होने के बावजूद राहुल को मौका

विराट कोहली ने कहा कि जब रोहित शर्मा आराम करते हैं या केएल राहुल फिट नहीं होते हैं तो शिखर धवन तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में रहेंगे. रोहित शर्मा ने जनवरी-फरवरी 2020 में अपने लास्ट दो टी20 मैचों में 65 और नाबाद 60 रन बनाए थे. पिछले पांच टी20 मैचों में रोहित ने तीन पारियों में अर्धशतक बनाए हैं. दूसरी ओर, राहुल पिछले 5 मैचों में केवल एक में अर्धशतक लगा पाए हैं. केएल राहुल ने पिछली पांच टी-20 पारियों में 39, 45, 51, 30 और 0 रन बनाए हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़