जीत के बाद रोहित शर्मा संग सलामी बल्लेबाजी करने पर बड़ी बात कह गये विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा कि इस मैच में ऋषभ और अय्यर को मौका न मिलने के बावजूद हमने 224 रन बनाए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 20, 2021, 11:55 PM IST
  • सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने बनाए 224 रन
  • विराट कोहली आईपीएल में भी करेंगे ओपनिंग
जीत के बाद रोहित शर्मा संग सलामी बल्लेबाजी करने पर बड़ी बात कह गये विराट कोहली

अहमदाबाद: भारत ने इंग्लैंड को 36 रन से 5वें टी-20 में शिकस्त देकर सीरीज में शानदार जीत दर्ज की. इस सीरीज का मनोवैज्ञानिक असर आगामी टी-20 विश्वकप पड़ेगा. ये बात खुद विराट कोहली ने स्वीकार की. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने पर भी अहम बयान दिया. विराट कोहली के मैन ऑफ द सीरीज और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. 

शनिवार को टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली उतरे थे और उन्होंने नाबाद 80 रन की पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये. 

सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने बनाए 224 रन

विराट कोहली ने कहा कि ऋषभ और अय्यर को मौका नहीं मिलने के बावजूद हमने 224 रन बनाए. आज रोहित और मैं दोनों ही हमारे इरादे में सकारात्मक थे. हमें पता था कि हम एक-दूसरे पर भरोसा कर करके बैटिंग कर रहे थे. रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी. फिर सूर्या तीन पर आ गया और खेल को और भी आगे ले गया. फिर हार्दिक ने इसे खत्म किया.

विराट कोहली आईपीएल में भी करेंगे ओपनिंग

विराट कोहली ने स्वीकार किया कि वे बेंगलूरू के लिये आईपीएल में भी ओपनिंग करेंगे. पूर्व में विभिन्न स्लॉट पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. कोहली ने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि अभी हमारे पास ठोस मध्य क्रम है. निश्चित रूप से रोहित को शीर्ष पर लाना पसंद करेंगे. जब हम में से एक अभी भी सेट है तो अन्य लोग बहुत अधिक आत्मविश्वास महसूस करते हैं. श्रेयस ने आखिरी गेम में शानदार बल्लेबाजी की थी और जिम्मेदारी जो उन्होंने पहले खेल में दिखाई वह सराहनीय थी. ईशान शानदार था. मैं सूर्या से विशेष रूप से प्रसन्न था. 

ये भी पढ़ें- INDvsENG: सीरीज हारने के बाद क्या बोले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, जानिये यहां?

भुवी के वापस आने टीम हुई मजबूत

कोहली ने कहा कि भुवी वापस आ रहे हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं. अभी भी बुमराह को भी वापस आना है. पंत ने श्रृंखला के माध्यम से भी काफी परिपक्वता दिखाई. ऑस्ट्रेलिया की श्रृंखला के बाद ठाकुर का आत्मविश्वास ऊंचे आसमान पर है. शार्दुल हमें गेंद के अलावा बल्ले के साथ ही रन देता है. यह एक ऐसी श्रृंखला थी जिसने भारतीय टीम को असीम संतुष्टि प्रदान की है और इसका लाभ टी 20 विश्व कप में भी मिलेगा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़