T20 विश्वकप के लिये न्यूजीलैंड, यूएई ने लॉन्च की अपनी जर्सी, इन रंगों में नजर आयेंगे खिलाड़ी

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी टीमें लगातार कुछ न कुछ बदलाव करती नजर आ रही हैं. टी-20 वर्ल्ड कप का यह आंठवा संस्करण होगा जो अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 30, 2022, 01:16 PM IST
  • न्यूजीलैंड-यूएई ने लॉन्च की अपनी जर्सी
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कीवी टीम शुरू करेगी अपना अभियान
T20 विश्वकप के लिये न्यूजीलैंड, यूएई ने लॉन्च की अपनी जर्सी, इन रंगों में नजर आयेंगे खिलाड़ी

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी टीमें लगातार कुछ न कुछ बदलाव करती नजर आ रही हैं. टी-20 वर्ल्ड कप का यह आंठवा संस्करण होगा जो अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जाएगा. टी-20 विश्व कप 2022 के इस मौके पर, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गुरुवार को मेगा इवेंट के लिए अपनी आधिकारिक जर्सी को लॉन्च किया हैं.

पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में उपविजेता रहा न्यूजीलैंड

पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में उपविजेता रहे न्यूजीलैंड की टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी नई जर्सी का खुलासा किया है. शर्ट डिजाइन में एक रेट्रो थीम है, जो 1990 के दशक में पहनी जाने वाली जर्सी के कॉम्बिनेशन से ली गई है. शर्ट में सफेद रंग में टेक्स्ट और लाइनों के साथ काले और भूरे रंग का मिश्रण है. इसमें लाल रंग के सितारों के अलावा सफेद रंग का भी मिश्रण है. जो जर्सी के लुक को काफी आकर्षक बना रहा है.

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा अभियान की शुरूआत

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम 22 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा. इससे पहले दोनों टीमें 2021 के फाइनल में भिड़ी थी.

यूएई ने के नई जर्सी का खुलासा

दूसरी ओर, यूएई ने भी अपनी नई जर्सी का खुलासा किया हैं. अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुसार, काले रंग की अपनी सामान्य रंग से हटकर, वे चमकीले मैजेंटा और नीले रंगों वाली जर्सी के साथ आएंगे, जो 'यूएई की खूबसूरत सर्दियों से ली गई' हैं. 
अपनी नई जर्सी की रिलीज के दौरान ईसीबी ने कहा,'हमारे देश के लोगों को टीम के युवा खिलाड़ियों के उपर काफी गर्व हैं. यह हमारे समृद्ध इतिहास को दर्शाता है,और यूएई में हमारे खेल की गहरी जड़ों का सम्मान करता है. हमने नई जर्सी में मुख्य डिजाइन तत्वों को बरकरार रखा है और प्राइमरी कलर्स में कुछ बदलाव किये हैं. यह हमारे प्रगतिशील भविष्य का प्रतीक है.'

इस मौके पर जायद अब्बास ने कहा,'हम आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 से पहले अपना नया लोगो और किट लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित हैं और साथ ही हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप पिचों की पृष्ठभूमि में इस किट को देखने के लिए उत्सुक हैं. अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सदस्य, जो मेगा इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे.'

कोविड-19 के कारण स्थगित किया गया था मैच

गौरतलब है कि यूएई 16 अक्टूबर को जिलॉन्ग के कार्दिनिया पार्क में नीदरलैंड के खिलाफ अपने टी-20 विश्व कप अभियान की शुरूआत करेगा. टीम पहले दौर के ग्रुप ए में नामीबिया, नीदरलैंड और श्रीलंका के साथ है. ऑस्ट्रेलिया मूल रूप से 2020 में इस आयोजन की मेजबानी करने वाला था, इससे इसे कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया और इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के लिए फिर से निर्धारित किया गया.

इसे भी पढ़ें- सुब्रतो कप नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड बना चैंपियन, गरीब घर की लड़कियों ने लहराया परचम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़