नई दिल्ली: खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में 2023 एशिया कप में भाग लेने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम के जाने की संभावना लगभग नहीं है.
भारत के पाकिस्तान जाने की संभावना कम- अनुराग ठाकुर
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और भारतीय बोर्ड के सचिव जय शाह ने कल कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जायेगी और तटस्थ स्थान पर टूर्नामेंट खेलेगी.
इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेताया था कि ऐसा होने पर 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप में उनकी भागीदारी पर असर पड़ सकता है. ठाकुर ने यहां जय शाह के बयान के बाद पैदा हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा ,‘‘खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा.’’ यह पूछने पर कि क्या अगले साल विश्व कप के लिये भारतीय टीम के सरहद पार जाने की संभावना है.
अनुराग ठाकुर ने कहा ,‘‘संभावनायें हमेशा रहती है. किस ने सोचा था कि कोरोना आयेगा. कुछ भी हो सकता है लेकिन इसकी ज्यादा संभावना नहीं है.’’
आतंकवाद के साए में क्रिकेट संभव नहीं- अनुराग ठाकुर
खेल मंत्री ने कहा कि हम आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलते आये हैं लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर हमारा रूख जो पहले था, वह अब भी है. आतंकवाद के साए में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता. यह पूछने पर कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के पाकिस्तान दौरे के बाद भी सुरक्षा को लेकर आशंकाएं हैं. ठाकुर ने कहा ,‘‘आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की स्थिति में फर्क है.’’
उन्होंने पांचवें खेलो इंडिया युवा खेलों की मेजबानी मध्यप्रदेश को सौंपे जाने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर बातचीत में यह बात कही. अगले साल एशिया कप के बाद भारत में 50 ओवरों का विश्व कप खेला जाना है.
भारत किसी की नहीं सुनेगा- अनुराग ठाकुर
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘भारत में विश्व कप खेलने के लिये क्वालीफाई कर चुकी सभी टीमों को न्यौता दिया जायेगा. भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है. हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी आयेंगे.’’ मुंबई आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय टीम ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पाकिस्तानी टीम 2012 में छह मैचों की श्रृंखला के लिये भारत आई थी लेकिन पिछले दस साल में दोनों देशों ने द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला है.
ये भी पढ़ें- चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, चोटिल जोश इंगलिस बाहर, 23 साल के युवा को मिला मौका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.