IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा को पसंद आती है कैसी जीत, मैच के बाद खुद किया खुलासा

Rohit Sharma, India vs Pakistan: यूएई की सरजमीं पर खेले जा रहे एशिया कप 2022 का दूसरा मैच दुबई के मैदान पर खेला गया, जहां पर भारतीय टीम ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में 5 विकेट से जीत हासिल कर सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. भारतीय टीम के लिये कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपने तेज गेंदबाजों के दम पर पाकिस्तान की टीम को महज 147 रन पर समेट दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 29, 2022, 06:10 AM IST
  • हार्दिक ने आखिरी ओवर के रोमांच में दिलाई जीत
  • पाकिस्तान के खिलाफ रोहित को पसंद है खास तरह की जीत
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा को पसंद आती है कैसी जीत, मैच के बाद खुद किया खुलासा

Rohit Sharma, India vs Pakistan: यूएई की सरजमीं पर खेले जा रहे एशिया कप 2022 का दूसरा मैच दुबई के मैदान पर खेला गया, जहां पर भारतीय टीम ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में 5 विकेट से जीत हासिल कर सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. भारतीय टीम के लिये कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपने तेज गेंदबाजों के दम पर पाकिस्तान की टीम को महज 147 रन पर समेट दिया.

हार्दिक ने आखिरी ओवर के रोमांच में दिलाई जीत

जवाब में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी जुझारूपन दिखाया और आखिरी ओवर तक चले इस मैच को रोमांचक बनाया. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिये 6 गेंद में 7 रन की दरकार थी लेकिन पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेजकर इस मैच को रोमांचक बना दिया. हालत यह थी कि भारत को जीत के लिये आखिरी 3 गेंद में 6 रन की दरकार थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर मैच को खत्म कर दिया और भारतीय टीम को 5 विकेट की रोमांचक जीत दिला दी.

इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, टीम से जुड़ा ये दिग्गज

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित को पसंद है खास तरह की जीत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद बात करते हुए कहा कि वो खुद पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत की बजाय इस तरह के मैच जीतना ज्यादा पसंद करते है. 

मैच के बाद रोहित ने कहा ,‘हमें पारी आधी होने के बाद भी भरोसा था . इसी तरह का भरोसा हम इस टीम को देना चाहते हैं कि मैच में किस तरह वापसी की जाती है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी को अपनी भूमिका पता है. एकतरफा जीत दर्ज करने से ऐसे मैच जीतना बेहतर है .’ 

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: 'एक साथ टीम में नहीं खेल सकते हैं पंत-कार्तिक', जानें क्यों पुजारा ने कही ये बात

हार्दिक की तारीफ में रोहित ने बांधे पुल

इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने तेज गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की और साफ किया कि पिछले साल की तुलना में उनके खिलाड़ी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित ने मैन ऑफ द मैच रहे हार्दिक पांड्या की भी जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा ,‘पिछले एक साल से हमारे तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं . कई बार चुनौतियां मिलती हैं लेकिन उनका सामना करके ही हम आगे बढ सकते हैं. हार्दिक ने टीम में वापसी के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है . उसने आईपीएल भी बहुत अच्छा खेला . उसकी बल्लेबाजी के बारे में हम जानते हैं और वह बेहतरीन फॉर्म में है. हमने मैच में अपने तेज गेंदबाजों के दम पर वापसी भी की लेकिन हम 10-15 रन पीछे रह गए थे. हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई.’

इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत में यहां पर लगी भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पर रोक, जानें क्या है कारण

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़