T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा फेरबदल, दिग्गज खिलाड़ी को आराम पर भेजा

ऑस्ट्रेलिया को 28 और 30 अगस्त तथा तीन सितंबर को टाउन्सविले में जिंबाब्वे के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं जबकि इसके बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ केर्न्स में छह, आठ और 11 सितंबर को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 18, 2022, 02:57 PM IST
  • जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम करेंगे कमिंस
  • 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा टी20 वर्ल्डकप
T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा फेरबदल, दिग्गज खिलाड़ी को आराम पर भेजा

नई दिल्ली: टी20 की मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अभी से वर्ल्डकप की तैयारी शुरू कर दी हैं. टी20 वर्ल्डकप इस बार ऑस्ट्रेलिया में ही होना है. चयनकर्ताओं ने प्लेइंग इलेवन पर अभी से काम करना शुरू कर दिया है. 

इस बीच टेस्ट कप्तान पैट कमिंस टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अगले महीने जिंबाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की श्रृंखला में नहीं खेलेंगे. 

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम करेंगे कमिंस

ऑस्ट्रेलिया को 28 और 30 अगस्त तथा तीन सितंबर को टाउन्सविले में जिंबाब्वे के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं जबकि इसके बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ केर्न्स में छह, आठ और 11 सितंबर को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी. 

तेज गेंदबाज सीन एबट और स्पिनर एश्टन एगर तथा एडम जम्पा की आरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम में वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा पिछले सप्ताह समाप्त हुआ जिसमें मेहमान टीम ने टी20 श्रृंखला और मेजबान टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला जीती. दोनों टीम के बीच टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबर रही. 

16 अक्टूबर से शुरू हो रहा टी20 वर्ल्डकप

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की. मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी साथी जेस के साथ होने के कारण इन श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा जिसका पहला दौर 16 अक्टूबर से शुरू होगा. गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में पहला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है. 

ये है ऑस्ट्रे्लिया का स्क्वाड

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जम्पा. 

ये भी पढ़ें- 'लगता है 45 मिनट की बातचीत काम आई', पंत की पारी को लेकर युवराज सिंह ने किया बड़ा खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़