कोहली और शास्त्री पर बाबर आजम ने की ये टिप्पणी, जानिये खराब प्रदर्शन के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार

भारतीय फैंस रवि शास्त्री और विराट कोहली के टीम प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2021, 06:25 PM IST
  • बाबर आजम ने बताई भारत के नाकाम होने की वजह
  • बायो बबल में रहना सबसे कठिन- बाबर
कोहली और शास्त्री पर बाबर आजम ने की ये टिप्पणी, जानिये खराब प्रदर्शन के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली: भारतीय टीम टी20 वर्ल्डकप से बाहर हो चुकी है और लोग टीम के प्रदर्शन के लिए कई लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

रवि शास्त्री और विराट कोहली के टीम प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

बाबर आजम ने बताई भारत के नाकाम होने की वजह

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री की हां में हां मिलाते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिये लगातार जैव सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में रहते हुए खेलना आसान नहीं है.

भारत के नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच से पहले शास्त्री ने कहा कि उनके खिलाड़ी छह महीने तक बायो बबल में रहने के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके थे तथा आईपीएल और आईसीसी टूर्नामेंट के बीच विश्राम मिलने से उनकी टीम फायदे में रहती.

2012 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा भारत

भारत 2012 के बाद पहली बार आईसीसी की किसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा. बाबर ने मंगलवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पेशेवर क्रिकेट में हमेशा उतार चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन लगातार बायो बबल में रहने से खिलाड़ी परेशान और असहज महसूस करते हैं.

उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी टीम में एक समूह के रूप में काम करके और एक दूसरे का साथ देकर इसका सामना करने की कोशिश की है. 

बायो बबल में रहना सबसे कठिन 

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि खिलाड़ी पिछले साल से लगातार एक सीमा में बंधे रहे जो कि आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में आपको विश्राम करने और दबाव झेलने के लिये तैयार रहने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें- जाते जाते राहुल द्रविड़ को बड़ी चुनौती दे गए रवि शास्त्री, बताई खराब प्रदर्शन की असली वजह

लेकिन कई बार जब चीजें आपके अनुकूल नहीं होती हैं तो आपको तरोताजा होने की जरूरत पड़ती है. आपके लिये बाहर निकलना जरूरी हो जाता है लेकिन जब आप बायो बबल के कारण बाहर नहीं निकल सकते हैं तो आपके दिमाग में नकारात्मक विचार घर कर जाते हैं जो प्रदर्शन को प्रभावित करते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़