नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंकाई क्रिकेट में बढ़ रहे कोरोना केसों को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका बोर्ड को कड़ी चेतावनी दी है. बीसीसीआई भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज किसी भी स्थिति में रद्द नहीं होने देना चाहती.
बैकअप टीम तैयार रखे श्रीलंका बोर्ड
बीसीसीआई ने श्रीलंका बोर्ड से कहा कि यदि टीम में कोरोना के अधिक केस आते हैं तो वह अब अपनी बैकअप टीम तैयार रखे. जानकारी के अनुसार, दांबुला में चल रहे दूसरे कैंप में एक खिलाड़ी पॉजिटिव आया है. हालांकि इसे लेकर श्रीलंका बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
श्रीलंका के खिलाड़ियों को पहले ही टीम इंडिया के होटल से अलग कर दिया गया है. अगर कोरोना के कारण सीरीज रद्द करनी पड़ी को बीसीसीआई को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ सकता है.
18 जुलाई से शुरू होगी सीरीज
भारत और श्रीलंका सीरीज का नया शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को होगा. दूसरा मुकाबला 20 और तीसरा मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा. टी20 सीरीज का पहला मैच 25, दूसरा मैच 27 और तीसरा मुकाबला 29 जुलाई से खेला जाएगा. सभी मैच पहले की तरह कोलंबो में ही खेले जाएंगे.
लंकाई स्टाफ में बढ़ रहे कोरोना केस
श्रीलंका बोर्ड ने बायो बबल को लेकर कुछ लापरवाही बरती जिसका नतीजा ये हुआ कि श्रीलंकाई दल के कई सदस्य कोरोना की चपेट में आ गये. खतरनाक बात ये है कि सभी लोग कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हैं.
श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन पॉजिटिव निरोशन आ चुके हैं. इनके अलावा इंग्लैंड से लौटने वाले श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों को दो और दिन के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.