IPL 2023 में CSK की ओर से बेन स्टोक्स को खेलने को लेकर हेड कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

 IPL 2023: साल 2023 में आईपीएल का 16वां एडिशन खेला जाएगा. आईपीएल के इस एडिशन में बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे. इसी बीच इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बेन स्टोक्स को लेकर सीएसके को एक सुझाव दिया गया है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Mar 2, 2023, 01:15 PM IST
  • 'IPL में बेन स्टोक्स को रखना होगा संभाल कर'
  • घुटने की समस्या से जूझते दिखे बेन स्टोक्स
IPL 2023 में CSK की ओर से बेन स्टोक्स को खेलने को लेकर हेड कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

नई दिल्लीः साल 2023 में आईपीएल का 16वां एडिशन खेला जाएगा. आईपीएल के इस एडिशन में बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे. इसी बीच इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बेन स्टोक्स को लेकर सीएसके को एक सुझाव दिया गया है. 

'IPL में बेन स्टोक्स को रखना होगा संभाल कर'
उनका कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के दौरान बेन स्टोक्स को काफी संभालकर रखना होगा. क्योंकि आईपीएल के बाद उन्हें एशेज सीरीज में भी हिस्सा लेना है.

घुटने की समस्या से जूझते दिखे बेन स्टोक्स
गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई है. इस दौरान बेन स्टोक्स अपने घुटने की समस्या से जूझते दिखे थे. इसी कारण वे दूसरे टेस्ट में केवल दो ओवर ही गेंदबाजी कर पाए. साथ ही वे इस मैच में बल्लेबाजी करते समय भी घुटने की समस्या से जूझते नजर आए. मैच की पहली पारी में उन्होंने 27 बनाए थे. वहीं, दूसरी पारी में 33 बनाए. 

IPL 2023 में खेलेंगे बेन स्टोक्स
हालांकि, बेन स्टोक्स ने इसके बावजूद भी आईपीएल में खेलने की बात कही है. उन्होंने बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि इस चोट के बजाये वे आईपीएल  में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. ऐसे में टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम चाहते हैं कि उनकी काफी देखभाल की जाए. 

'CSK का सेटअप है काफी अच्छा'
ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वे खुद को जोखिम में डाल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स का सेटअप काफी अच्छा है और उनके पास बेहतरीन मेडिकल टीम भी है. वो अपने खिलाड़ियों का काफी अच्छी तरह से ख्याल रखते हैं.' 

'मानसिक रूप से मजबूत हैं बने स्टोक्स'
उन्होंने आगे कहा, 'स्टोक्स मानसिक रूप से मजबूत हैं और वे इस बात से भली-भांति परिचित है कि बड़े मोमेंट्स के लिए कैसे तैयार रहा जाता है. इसी वजह से मुझे उनको लेकर कोई चिंता नहीं है. स्टोक्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हर एक चीज में बड़ी तस्वीर देखते हैं. इसी वजह से मुझे कोई चिंता नहीं है कि उनकी अच्छी से देखभाल की जाएगी. वो एशेज का इंतजार कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: तीसरे मैच में भारत की ओर से जडेजा ही क्यों रहे सबसे सफल गेंदबाज, पूर्व विकेटकीपर ने बताई वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़