नई दिल्लीः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. सीरीज का यह मुकाबला भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का अंतिम मुकाबला होने वाला है. इसके बाद पुजारा क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. इसी बीच टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई है कि चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बनेंगे.
साल 2010 में किया था डेब्यू
चेतेश्वर पुजारा ने साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर वे अभी तक 99 मैच खेल चुके हैं और इन मैचों में उनके नाम पर 7000 से अधिक रन और 19 शतक शामिल हैं. वहीं, आज पुजारा अपने करियर के अंतिम और 100वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का हिस्सा होंगे. पुजारा भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बन गए हैं.
'भारत के लिए अपने शरीर पर दाव लगा देते हैं पुजारा'
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘आपका 100 टेस्ट मैच के क्लब में स्वागत है और मैं प्रार्थना करता हूं कि आप अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनें. साथ ही दिल्ली में एक और जीत की नींव रखें. जब आप बल्लेबाजी के लिए जा रहे होते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे आप भारतीय ध्वज को साथ में लेकर जा रहे हैं. आप भारत की खातिर अपना शरीर दांव पर लगा देते हैं.’
'कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के आदर्श रहे पुजारा'
उन्होंने आगे कहा, ‘आपने अपने शरीर पर कई गेंदें झेली हैं और आपने गेंदबाजों को आपका विकेट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करवाई है. आपका प्रत्येक रन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है. आप कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के आदर्श रहे हैं.’
'क्रिकेट खेल का वास्तविक प्रारूप है टेस्ट मैच'
वहीं, सुनील गावस्कर के इस बयान पर चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘आप जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. जब मैं छोटा था तो भारत के लिए खेलने का सपना देखता था लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा. मेरा मानना है कि टेस्ट मैच क्रिकेट खेल का वास्तविक प्रारूप है और इसमें आपके जज्बे की परीक्षा होती है. जिंदगी और टेस्ट क्रिकेट में कई समानताएं हैं. अगर आप मुश्किल दौर में संघर्ष कर सकते हैं तो फिर आप उससे बाहर निकल सकते हैं. मेरे परिवार और मित्रों का समर्थन बनाए रखने के लिए हार्दिक आभार. BCCI, मीडिया, टीम के मेरे साथियों और सहयोगी स्टाफ का धन्यवाद.’
ये भी पढ़ेंः मिकी आर्थर को पाकिस्तान टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस किरदार में आएंगे नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.