'चोटिल' होने के बावजूद ये काम करते पकड़े गए रोहित शर्मा, क्या चोट सिर्फ बहाना

मांसपेशियों में खिंचाव के चलते रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहेंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2021, 06:51 AM IST
  • रोहित शर्मा को लेकर आई नई खबर
  • आराम की जगह रोहित ने की यात्रा
'चोटिल' होने के बावजूद ये काम करते पकड़े गए रोहित शर्मा, क्या चोट सिर्फ बहाना

नई दिल्ली: आगामी दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा बाहर हो चुके हैं और वनडे सीरीज में भी उनकी वापसी पर संशय है.

इस बीच कोहली के प्रेस कांफेंस ने बीसीसीआई को नाराज कर दिया है. इन सभी खबरों के बीच रोहित शर्मा को लेकर एक अंदर की जानकारी मीडिया में आ गई जिसे विवाद फिर बढ़ गया है.

बीसीसीआई ने खुद जानकारी दी थी कि मांसपेशियों में खिंचाव के चलते रोहित शर्मा 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहेंगे. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक रोहित शर्मा 'चोटिल' होने के बावजूद अपनी पत्नी के साथ करीब 100 किलोमीटर की यात्रा करते देखे गए जबकि हैमस्ट्रिंग की चोट में आराम सबसे जरूरी व्यायाम माना जाता है.

समझिए पूरा मामला


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 13 दिसंबर 2021 की शाम 7 बजकर 7 मिनट पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में बीसीसीआई की ओर से जानकारी दी गई थी कि प्रियांक पांचाल भारत की टेस्ट टीम में चोटिल रोहित शर्मा की जगह लेंगे. BCCI के मुताबिक रोहित को कल 12 दिसंबर (ट्वीट की तारीख के अनुसार) को मुंबई में प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

चोट लगने के दो दिन बाद जमीन खरीदने गए रोहित
अब खबर है कि रोहित शर्मा ने चोटिल होने के 2 दिन बाद यानी 14 दिसंबर को करीब 100 किलोमीटर की यात्रा कर पत्नी रितिका सजदेह के नाम 9 करोड़ रुपए में 4 एकड़ की जमीन खरीदी है. विवाद तब बढ़ गया जब ये पता चला कि रोहित शर्मा खुद जमीन की की रजिस्ट्री कराने गए थे. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा मंगलवार यानी 14 दिसंबर 2021 को रितिका और दो अन्य लोगों के साथ मुंबई से करीब 100 किमी दूर अलीबाग स्थित सब-रजिस्ट्रार ऑफिस गए और रजिस्ट्री संबंधी औपचारिकताएं पूरी कीं.

लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर रोहित शर्मा चोटिल हैं तो वे इतनी लंबी यात्रा कैसे कर सकते हैं जबकि हैमस्ट्रिंग में डॉक्टर करीब 2 हफ्ते बेड रेस्ट करने की सलाह देते हैं.

कैसे होता है हैमस्ट्रिंग का इलाज
आपको बता दें कि हैमस्ट्रिंग मांसपेशी हिप से लेकर घुटने तक जांघों के पीछे मौजूद मांसपेशी है. खिलाड़ियों के लगातार दौड़ते रहने से इस मांसपेशी में खासा दबाव महसूस होता है और प्रैक्टिस के दौरान शारीरिक अनियमितता के चलते ये मांसपेशी खिंच जाती है. हैमस्ट्रिंग की चोट क्रिकेट के अलावा, फुटबॉल, हॉकी, रग्बी, टेनिस में भी काफी होती है.

इसके इलाज के लिए बेड रेस्ट सबसे जरूरी विकल्प है. हैमस्ट्रिंग इंजरी को ठीक करने का सबसे बेहतर तरीका शरीर को पूरी तरह से आराम देना है. शरीर को आराम देना, बर्फ से सिकाई करना और फिजियोथेरेपी की मदद से शरीर के उस हिस्से पर बेहतर ढंग से फिजिकल ट्रेनिंग के साथ खिलाड़ियों की इस इंजरी का इलाज किया जाता है.

यह भी पढ़िएः BCCI और Virat Kohli के बीच विवाद पर सौरव गांगुली का पहला बयान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़